नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में निजी और सरकारी स्कूलों में समान शिक्षा प्रणाली है, जहां छात्रों को एक जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया के लोगों को दिल्ली को ‘‘शिक्षा का केंद्र’’ मानना चाहिये।
मुख्यमंत्री केजरीवाल यहां ‘शिक्षा में उत्कृष्टता’ पुरस्कार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां कई छात्रों को विभिन्न श्रेणियों के तहत सम्मानित किया गया।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में निजी और सरकारी स्कूलों में समान शिक्षा प्रणाली है। हमारी शिक्षा प्रणाली में कोई असमानता नहीं है। हम दिल्ली नगर निगम के स्कूलों को भी धीरे-धीरे ठीक करेंगे और हमारे सभी पार्षद उन्हें बेहतर बनाने के लिए मेहनत करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि दुनिया भर के लोग दिल्ली को ‘शिक्षा का केंद्र’ मानें।’’
उन्होंने कहा कि शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के प्रयासों के बिना दिल्ली की शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन संभव नहीं होगा।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप