नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि महाराष्ट्र सहित 17 चिह्नित आदिवासी बहुल राज्यों में 28 जुलाई तक 6.04 करोड़ लोगों की सिकल सेल रोग (एससीडी) के लिए स्क्रीनिंग की गई है, जिनमें से 2,16,118 लोगों के रोगग्रस्त होने की पुष्टि हुई है।
नड्डा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएससीएईएम) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जुलाई, 2023 को मध्य प्रदेश से की थी।
उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य सभी सिकल सेल एनीमिया रोगियों को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करना, जागरूकता पैदा करके इस बीमारी के प्रसार को कम करना, आदिवासी क्षेत्रों के प्रभावित जिलों में 2025-26 तक 40 वर्ष तक की आयु के सात करोड़ लोगों की लक्षित जांच और केंद्रीय मंत्रालयों एवं राज्य सरकारों के सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से परामर्श प्रदान करना है।
नड्डा ने कहा कि जिला अस्पतालों से लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) स्तर तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एनएससीएईएम के तहत जांच की जाती है।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘28 जुलाई तक, महाराष्ट्र सहित 17 चिह्नित आदिवासी बहुल राज्यों में कुल 6,04,50,683 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 2,16,118 लोगों के रोगग्रस्त होने की पुष्टि हो चुकी है।’’
भाषा वैभव माधव
माधव