शिमला, 26 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में 15 से 23 अक्टूबर के बीच नवरात्रि उत्सव के दौरान 12.7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने राज्य में स्थित विभिन्न शक्तिपीठों के दर्शन किए। पुलिस के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
शक्तिपीठ देवी सती के मंदिर हैं, जो पार्वती या दुर्गा का अवतार हैं। देवी दुर्गा शक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं।
पुलिस की ओर से बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों के भक्तों ने ऊना जिले में चिंतपूर्णी, बिलासपुर में श्री नैना देवी जी और कांगड़ा में ज्वालाजी, ब्रिजेश्वरी, श्री बगलामुखी और चामुंडा देवी मंदिर जैसे शक्तिपीठों की यात्रा की।
सिरमौर जिले में माता बाला सुंदरी मंदिर और शिमला जिले में तारा देवी, हाटकोटी और कालीबाड़ी मंदिरों में भी लोगों की भीड़ उमड़ी।
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार राज्य भर के शक्तिपीठों में आने वाले कुल 12.72 लाख लोगों में से सर्वाधिक 3.34 लाख श्रद्धालु श्री नैना देवी जी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और वहां पूजा की। इसके बाद 2.91 लाख लोगों ने माता बाला सुंदरी मंदिर में और 1.37 लाख लोगों ने चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा की।
आंकड़ों के अनुसार, 7,420 भारी मोटर वाहन, 40,334 हल्के वाहन और 48,712 दोपहिया वाहनों सहित लगभग 96,466 वाहन इन मंदिरों तक पहुंचे।
भाषा सुरभि पवनेश
पवनेश