15-18 आयु वर्ग के 70 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई: मांडविया

15-18 आयु वर्ग के 70 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई: मांडविया

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 05:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि 15-18 आयु वर्ग के 70 प्रतिशत से अधिक किशोरों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

उन्होंने इस आयु वर्ग के उन सभी लोगों से भी अपील की जो टीकाकरण के लिए पात्र हैं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं।

मांडविया ने कहा, ‘‘युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को और मजबूत कर रहा है और 15-18 आयु वर्ग के हमारे 70 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी पात्र युवा मित्रों से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि 15 से 18 आयु वर्ग के 1.47 करोड़ से अधिक लाभार्थियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका हैं।

देशभर में तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ था।

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश