हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आए दिन तीखा हमला बोलने वाले एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम और शाह को खुली चुनौती दी है कि वे अगला लोकसभा चुनाव उनके (ओवैसी के) खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं। एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने भाजपा के साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला।
कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा कि ‘‘मैं हैदराबाद में एआईएमआईएम से लड़ने के लिए सभी को चैलेंज करता हूं। मैं पीएम मोदी और अमित शाह को भी चैलेंज करता हूं कि वे यहां से आकर लड़कर दिखाएं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कांग्रेस को भी चुनौती देता हूं। अगर ये दोनों पार्टियां चाहें तो मिलकर मेरे खिलाफ लड़कर दिखाएं। ये देानों हैदराबाद से मिलकर भी मुझे नहीं हरा सकतीं’।
यह भी पढ़ें : युद्ध की तैयारी में ड्रैगन! डोकलाम विवाद के बाद तिब्बत में चीनी सेना ने पहली बार किया युद्धाभ्यास
बता दें कि ओवैसी ने हाल ही में हापुड़ लिंचिंग घटना पर कहा था कि मुस्लिम वोटर सिर्फ मुस्लिम उम्मीदवारों को वोट करें। उन्होंने कहा था कि, 70 साल से मुसलमानों का सिर्फ इस्तेमाल किया जा रहा है। हमको डरा डरा कर रखे। सेक्युलरिज्म को बचाना है तो हमें मां और बहन के नाम पर गाली दी गई। सिर्फ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया इस केस में। कासिम की मौत हो, या झारखंड में दो भाइयों की मौत हो। मोदीजी ये सब आपके दौर में हो रहा है। क्या यही है सबका साथ सबका विकास। इस बयान के बाद ही ओवैसी और ज्यादा चर्चा में रहे थे।
वेब डेस्क, IBC24