पहलगाम हमला : सुरक्षा एजेंसियों ने तीन लोगों के रेखाचित्र जारी किए

पहलगाम हमला : सुरक्षा एजेंसियों ने तीन लोगों के रेखाचित्र जारी किए

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 01:07 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 01:07 PM IST

श्रीनगर, 23 अप्रैल (भाषा) सुरक्षा एजेंसियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास हुए आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में बुधवार को तीन लोगों के रेखाचित्र (स्केच) जारी किए। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। उन्होंने बताया कि तीनों आतंकवादियों के कोड नाम भी थे – मूसा, यूनुस और आसिफ और ये तीनों पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि हमले में जीवित बचे लोगों की मदद से रेखाचित्र तैयार किए गए थे।

पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने मंगलवार दोपहर को अंजाम दिए गए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा