पलानीस्वामी ने पनीरसेल्वम से की मुलाकात

पलानीस्वामी ने पनीरसेल्वम से की मुलाकात

  •  
  • Publish Date - June 5, 2021 / 08:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

चेन्नई, पांच जून (भाषा) अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता के. पलानीस्वामी ने पार्टी समन्यवक ओ पनीरसेल्वम से मतभेदों से इनकार करने के एक दिन बाद शनिवार को यहां उनसे मुलाकात की।

इस दौरान पलानीस्वामी के साथ पार्टी के पुडुकोट्टाई उत्तरी जिला सचिव सी विजयभाष्कर भी मौजूद थे। इनकी मुलाकात पनीरसेल्वम के यहां स्थित आवास पर हुई।

पार्टी की एक विज्ञप्ति के अनुसार पलानीस्वामी ने पनीरसेल्वम के भाई ओ बालामुरुगन के निधन पर शोक भी प्रकट किया। शुक्रवार को पलानीस्वामी ने पनीरसेल्वाम के साथ मतभेद की खबरों को खारिज किया था।

भाषा स्नेहा अमित

अमित