पलानीस्वामी ने डीजीपी की नियुक्ति पर उठाए सवाल, कहा-‘सरकार ने नियमों का पालन नहीं किया’

पलानीस्वामी ने डीजीपी की नियुक्ति पर उठाए सवाल, कहा-‘सरकार ने नियमों का पालन नहीं किया’

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 10:20 AM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 10:20 AM IST

मदुरै (तमिलनाडु), दो सितंबर (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने तमिलनाडु सरकार द्वारा राज्य पुलिस प्रमुख को सेवानिवृत्ति से पहले एक महत्वपूर्ण पद दिए जाने और उनकी जगह प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किए जाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की जर्मनी यात्रा पर भी निशाना साधते हुए यह जानना चाहा कि क्या यह दौरा वास्तव में तमिलनाडु में निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से है।

पलानीस्वामी ने शंकर जीवाल की नियुक्ति को ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ बताया और पूछा कि जब वह 31 अगस्त को डीजीपी पद से सेवानिवृत्त होने वाले थे, तो उससे सिर्फ तीन दिन पहले उन्हें नवगठित अग्निशमन आयोग का पहला अध्यक्ष क्यों नियुक्त किया गया।

उन्होंने यह भी जानना चाहा कि नए डीजीपी की नियुक्ति में नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने सोमवार को अपने राज्यव्यापी अभियान ‘मक्कलाई कापूम, तमीझागाताई मीतपोम’ (लोगों की रक्षा करें, तमिलनाडु को बचाएं) के तहत तिरुपरनकुंद्रम में एक रोड शो को संबोधित करते कहा, ‘‘राज्य सरकार को डीजीपी की सेवानिवृत्ति की तारीख पहले से पता थी, फिर भी सरकार ने शंकर जीवाल की जगह नियुक्ति के लिए योग्य अधिकारियों की सूची केंद्र को क्यों नहीं भेजी?’’

पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि इसके बजाय, सरकार ने एक प्रभारी डीजीपी नियुक्त कर दिया।

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘लोग सुरक्षित नहीं है और कानून-व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। सरकार ने डीजीपी की नियुक्ति में निष्पक्षता नहीं बरती।’’

उन्होंने मांग की कि नियमों के अनुसार जल्द से जल्द नया डीजीपी नियुक्त किया जाए।

मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘कई मुख्यमंत्री विदेशी दौरों पर निवेश लाने के लिए जाते हैं, लेकिन क्या तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी वास्तव में निवेश लाने के लिए विदेश गए हैं?’’

पलानीस्वामी ने दावा किया कि अन्नाद्रमुक के एक दशक के शासन के दौरान राज्य ने आर्थिक प्रगति की और तमिलनाडु को देश का नंबर एक राज्य बनाया।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी