पलानीस्वामी ने वरिष्ठ नेता को अन्नाद्रमुक से हटाया

पलानीस्वामी ने वरिष्ठ नेता को अन्नाद्रमुक से हटाया

  •  
  • Publish Date - September 27, 2022 / 02:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

चेन्नई, 27 सितंबर (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के अंतरिम महासचिव के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को वरिष्ठ नेता पनरुट्टी एस रामचंद्रन को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से हटाए जाने की घोषणा की।

यह कदम ऐसे वक्त आया है जब रामचंद्रन ने कथित रूप से पार्टी के अंतरिम प्रमुख के खिलाफ कुछ आलोचनात्मक टिप्पणी की थी।

पार्टी की ओर से जारी बयान में पलानीस्वामी ने कहा कि रामचंद्रन को संगठन को ‘‘बदनाम’’ करने के लिए पार्टी के संगठन सचिव के पद के साथ-साथ अन्नाद्रमुक की प्राथमिक सदस्यता से हटाया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘रामचंदन ने पार्टी सिद्धांतों और नियमों के विरुद्ध कार्य किया।’’ इस बीच, पलानीस्वामी के प्रतिद्वंद्वी और खुद पार्टी का समन्वयक होने का दावा करने वाले ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि रामचंद्रन को पार्टी का ‘‘राजनीतिक सलाहकार’’ नियुक्त किया गया है।

मद्रास उच्च न्यायालय ने इससे पहले पनीरसेल्वम और उनके कुछ सहयोगियों को ‘निष्कासित’ करने के अन्नाद्रमुक महापरिषद के 11 जुलाई के फैसले को बरकरार रखा था।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव