राजस्थान में सरकारी स्कूलों की सफाई व्यवस्था पंचायत राज विभाग संभालेगा

राजस्थान में सरकारी स्कूलों की सफाई व्यवस्था पंचायत राज विभाग संभालेगा

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 01:28 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 01:28 PM IST

जयपुर, छह जनवरी (भाषा) राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में शौचालयों की साफ-सफाई और विद्यालय परिसर की नियमित सफाई का कार्य पंचायत राज विभाग कराएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर इस संबंधम में पंचायत राज विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) निदेशालय ने राज्य के सभी राजकीय विद्यालय परिसरों और शौचालयों की नियमित साफ-सफाई के लिए आदेश जारी किए हैं।

मिशन की निदेशक सलोनी खेमका द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी राजकीय विद्यालयों के बाहर और कक्षाओं के बाहर, अर्थात चारदीवारी के भीतर स्थित सार्वजनिक परिसरों में कचरा संग्रहण का कार्य ठेकेदारों के माध्यम से कराया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय विद्यालय परिसरों और शौचालयों की साफ-सफाई ठीक ढंग से की जा सके।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शुरुआत में 77 पीएमश्री विद्यालयों में स्वच्छता कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके बाद पंचायतें अपने-अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों में भी स्वच्छता कार्य कराएंगी।

भाषा पृथ्वी मनीषा खारी

खारी