केन, बेतवा नदियों को जोड़ने पर पन्ना बाघ अभयारण्य तबाह हो जाएगा: जयराम रमेश

केन, बेतवा नदियों को जोड़ने पर पन्ना बाघ अभयारण्य तबाह हो जाएगा: जयराम रमेश

  •  
  • Publish Date - March 22, 2021 / 07:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को यह आशंका जताई कि केन और बेतवा नदियों को जोड़ने के कारण मध्य प्रदेश का पन्ना बाघ अभयारण्य तबाह हो जाएगा।

नदियों को जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होने से पहले, पूर्व पर्यावरण मंत्री रमेश ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर दस वर्ष पहले विकल्पों के सुझाव दिए थे जिन्हें नजरंदाज कर दिया गया।

रमेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘केन और बेतवा नदियों को जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इससे मध्य प्रदेश में पन्ना बाघ अभयारण्य तबाह हो जाएगा। मैंने दस वर्ष पहले विकल्प सुझाए थे लेकिन…।’’

सोमवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर ‘‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन’’ अभियान की शुरुआत के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दोनों नदियों को जोड़ने का समझौता किया जाएगा।

भाषा मानसी मनीषा

मनीषा