Pariksha Pe Charcha PM Modi 2025 : ‘किताबी कीड़ा न बनें, लेकिन ज्ञान प्राप्त करने से पीछे भी नहीं हटें’ पीएम मोदी ने छात्रों को दिए कमाल के टिप्स

पीएम मोदी ने छात्रों को दिए टिप्स...Pariksha Pe Charcha PM Modi 2025: 'Don't become a bookworm, but also don't shy away from gaining

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 12:20 PM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 12:20 PM IST

Pariksha Pe Charcha PM Modi 2025 : Narendra Modi X

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने छात्र से किए परीक्षा पर चर्चा
  • पीएम मोदी ने छात्रों को दिए कमाल के टिप्स
  • आठवें संस्करण में 3 करोड़ से अधिक छात्रों से संवाद

नई दिल्ली : Pariksha Pe Charcha PM Modi 2025 :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आठवें संस्करण में 3 करोड़ से अधिक छात्रों से संवाद किया और उन्हें एग्जाम स्ट्रेस से बचने के उपाय बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक रूप से मजबूत बनने, संतुलित दिनचर्या अपनाने और सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी।

Read More : CG Nikay Chunav 2025 : थम गया निकाय का चुनावी शोर, अंतिम दिन प्रचार के लिए दिग्गजों ने झोंकी ताकत, कल ईवीएम में कैद होगी प्रत्याशी की किस्मत

पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ में दिए महत्वपूर्ण टिप्स

1. परीक्षा के तनाव को न बनने दें बोझ
प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छे नंबर ही सब कुछ नहीं होते। हमारे समाज में यह धारणा बन गई है कि अगर दसवीं-बारहवीं में अच्छे नंबर नहीं आए तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। इस सोच को बदलने की जरूरत है। हमें पढ़ाई को एंजॉय करना चाहिए, न कि इसे बोझ समझना चाहिए। Pariksha Pe Charcha PM Modi 2025

2. रोबोट मत बनो, रिलैक्स भी करो
पीएम मोदी ने माता-पिता और शिक्षकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों पर बेहद ज्यादा पढ़ाई का दबाव न डालें। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी पसंद की चीजें करने का समय मिलना चाहिए।

Read More : Chakubaji In Raipur: रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

3. ‘किताबी कीड़ा’ न बनें, लेकिन सीखने से पीछे न हटें
उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि अनुभवों से भी सीखें। नई चीजों को सीखने और अपने कौशल को विकसित करने का प्रयास करें।

4. लिखने की आदत डालें
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि वे लिखने की आदत डालें, क्योंकि लिखने से चीजें लंबे समय तक याद रहती हैं और परीक्षा में आत्मविश्वास बढ़ता है। Pariksha Pe Charcha PM Modi 2025

5. प्राकृतिक ऊर्जा का लाभ लें
उन्होंने छात्रों को बताया कि सूर्योदय के बाद पेड़ के नीचे खड़े होकर गहरी सांस लेने से मानसिक शांति मिलती है। साथ ही, संतुलित आहार और सही समय पर भोजन करना भी सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। Pariksha Pe Charcha PM Modi 2025

Read More : IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित शर्मा बने जीत के हीरो

6. परीक्षा को क्रिकेट की तरह लें
पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेटर मैदान में बैठे दर्शकों के चिल्लाने या छक्के-चौके की डिमांड की परवाह नहीं करता, बल्कि अपने खेल पर ध्यान देता है। उसी तरह छात्रों को भी बाहरी दबाव से बचकर अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

‘परीक्षा पे चर्चा’ क्या है?

‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्रों के लिए आयोजित एक विशेष कार्यक्रम है, जिसमें वे परीक्षा तनाव कम करने और पढ़ाई से जुड़े टिप्स देते हैं।

‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ में पीएम मोदी ने छात्रों को क्या सलाह दी?

पीएम मोदी ने परीक्षा को बोझ न समझने, लिखने की आदत डालने, प्राकृतिक ऊर्जा का लाभ लेने और बाहरी दबाव से बचने की सलाह दी।

एग्जाम स्ट्रेस दूर करने के लिए पीएम मोदी का सबसे महत्वपूर्ण सुझाव क्या है?

उन्होंने कहा कि परीक्षा को खेल की तरह लें और तनाव से बचने के लिए अपनी पढ़ाई पर फोकस करें।

परीक्षा के दौरान पढ़ाई के साथ रिलैक्स कैसे करें?

पीएम मोदी के अनुसार, छात्रों को अपनी पसंदीदा गतिविधियों में समय बिताना, योग-ध्यान करना और मानसिक शांति बनाए रखना चाहिए।

क्या परीक्षा में अच्छे नंबर न आने से भविष्य पर असर पड़ेगा?

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि अंक जीवन का अंत नहीं होते, बल्कि असली सफलता कौशल, मेहनत और आत्मविश्वास से मिलती है।