दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा ढहा, मलबे से दो लोगों को बचाया गया

दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा ढहा, मलबे से दो लोगों को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - July 7, 2023 / 12:29 AM IST,
    Updated On - July 7, 2023 / 12:29 AM IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन इमारत की दो मंजिल ढह जाने के चार घंटे बाद मलबे से दो मजदूरों को निकाला गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम लगभग चार बजकर 25 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली थी की कि दक्षिणपुरी में डीडीए पार्क के जे-ब्लॉक में एक इमारत की दो मंजिल ढह गईं।

पुलिस ने बताया कि पुलिस और दिल्ली दमकल सेवा के संयुक्त अभियान में मलबे से दो मजदूरों को बाहर निकाला गया जिन्हें मामूली चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

भाषा वैभव अमित

अमित