#SarkarOnIBC24: बिहार में हो गया बंटवारा.. चिराग का ‘पंच’ पशुपति के ‘हाथ’ खाली, देखिए किसे मिली कितनी सीट

SarkarOnIBC24: बिहार में हो गया बंटवारा.. चिराग का 'पंच' पशुपति के 'हाथ' खाली, देखिए किसे मिली कितनी सीट

  •  
  • Publish Date - March 19, 2024 / 12:10 AM IST,
    Updated On - March 19, 2024 / 12:10 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024

नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव से पहले NDA का सबसे टफ टॉस्क था बिहार में सीट बंटवारा। जिसे आज बीजेपी ने हल कर दिया। इस टिकट बंटवारे से बीजेपी ने ये बता दिया की बिहार में नंबर वन वही है। साथ ही चाचा भतीजे की लड़ाई में इस बार चाचा से किनारा और हनुमान सरीखे भतीजे को सहारा देकर अपनी दूरदर्शिता भी दिखा दी।

Read More: Gwalior Badmaash Video Viral: “भाई आ गया मेरा अब शहर की खैर नहीं…” खुलेआम तमंचे पर धमकी देते दिखे बदमाश, देखें वीडियो 

Lok Sabha Chunav 2024 बिहार में पहली बार NDA के टिकट बंटवारे में BJP बड़ा भाई बनकर उभरी है और पहली ही बार नीतीश कुमार को JDU के लिए छोटे भाई की भूमिका स्वीकार करनी पड़ी है। सर्वशक्तिमान बनकर उभरे नरेन्द्र मोदी के परिवार में शामिल होने के लिए उपेन्द्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी को भी महज़ एक-एक सीट से करना पड़ा है संतोष लेकिन, बिहार NDA की सबसे दिलचस्प जंग में भतीजे चिराग पासवान ने चाचा पारस की चमक इस कदर फीकी कर दी कि मौजूदा सांसद की इकलौती मुराद हाजीपुर सीट भी नसीब नहीं हो पाई। जबकि मोदी के हनुमान बने चिराग का चेहरा चमक उठा है।

Read More: Road Accident: खून से लाल हुई सड़क, वाहन पलटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी 

दो दिन पहले तक खुद को मोदी का परिवार बताने वाले पशुपति पारस को उनकी कुर्बानी का मुआवाज़ा मिलने का भरोसा दिया गया है। अब निगाहें उन पर है कि दिवंगत भैया रामविलास पासवान की तरह मौसमविज्ञानी बन कर हाजीपुर में भतीजे से महागठबंधन के साथ जाएंगे या जो मिल रहा है उसी को मुकद्दर मानेंगे? लेकिन, 2019 में खाली हाथ रहे तेजस्वी अपना मुकद्दर पलटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

NDA पांच के पावर पंच के साथ मैदान में है।दूसरी ओर बिहार में मुकाबले की कमान इस बार यूपी की तर्ज पर ही दो लड़कों राहुल और तेजस्वी के हाथों में है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें