Indian Railway Latest News. Image Source-IBC24
जम्मू: Indian Railway Latest News: जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे ने मंगलवार को कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू क्षेत्र में सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश को दशकों में सबसे भारी बारिश बताया जा रहा है, जिससे पुल क्षतिग्रस्त हो गए, सड़क संपर्क मार्ग बाधित हो गया और बड़ा भूभाग जलमग्न हो गया। भारी बारिश के कारण हो रहे नुकसान के बीच लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Indian Railway Latest News: अधिकारियों ने बताया कि जम्मू श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात बंद कर दिया गया है, जबकि कई पहाड़ी सड़कें भूस्खलन या अचानक आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो जाने से अवरुद्ध हो गई हैं। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा भी स्थगित कर दी गई है। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘क्षेत्र में मौसम की स्थिति के मद्देनजर 18 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं और चार ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया है।’’
अधिकारियों ने बताया कि माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा से सात, उधमपुर से दो और जम्मू से एक ट्रेन रद्द की गईं हैं, जबकि कटरा और उधमपुर जाने वाली ट्रेन भी रद्द कर दी गई हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, चक्की नदी में मिट्टी के भारी कटाव और अचानक आई बाढ़ के कारण पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के कंदरोड़ी तक भी रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि चार रेलगाड़ियों को फिरोजपुर, मांडा और चक रखवालान में रोक दिया गया, जबकि कटरा-श्रीनगर मार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही जारी है।