Pavagadh Ropeway Accident: मशहूर तीर्थस्थल में रोपवे टूटने से 6 लोगों की मौत, मौके पर राहत बचाव कार्य जारी

Pavagadh Ropeway Accident:

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 06:26 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 06:26 PM IST

Pavagadh Ropeway Accident, image source: social media

HIGHLIGHTS
  • मृतकों में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो मजदूर और दो अन्य लोग
  • मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी
  • रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं पावागढ़

Pavagadh Ropeway Accident: गुजरात राज्य के फेमस तीर्थस्थल पावागढ़ से एक बड़ी घटना सामने आयी है। शनिवार को यहां कंस्ट्रक्शन का सामान ले जाने वाले रोपवे का तार टूट गया। इस हादसे से मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो मजदूर और दो अन्य लोग शामिल है। वहीं घटना से पावागढ़ क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

जानें कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के मुताबिक, मांचा से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए यह रोपवे चलाया जा रहा था। शनिवार दोपहर अचानक इसका तार टूट गया और उसमें सवार लोग नीचे गिर पड़े। घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पावागढ़ के SP हरेश दूधात के अनुसार शुरुआती जांच में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सभी शवों को अस्पताल भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है।

वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों के लिए चलने वाले रोपवे का संचालन भी रोक दिया है। फिलहाल यह आदेश अगली सूचना तक लागू रहेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे के बाद वो बुरी तरह से डरे हुए हैं।

रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं पावागढ़

बता दें कि पावागढ़ एक बड़ा तीर्थस्थल है, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। हादसे के बाद यहां आने वाले लोगों में भय का माहौल है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि हादसे की पूरी जाँच की जाएगी, और दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

read more:  CG Crime News: मां का कातिल कलयुगी बेटा, मछली सब्जी नहीं बनाने कर दी हत्या, तब तक पीटा जब तक नहीं निकल गई जान

read more: डेयरी और कृषि से जुड़े सामानो पर जीएसटी में कटौती से 10 करोड़ किसानों को फायदा