राम मंदिर के लिए लोगों को खानी पड़ी गोलियां, मोदी के शासनकाल में देश का कायापलट हुआ: बिरला

राम मंदिर के लिए लोगों को खानी पड़ी गोलियां, मोदी के शासनकाल में देश का कायापलट हुआ: बिरला

  •  
  • Publish Date - March 10, 2024 / 03:53 PM IST,
    Updated On - March 10, 2024 / 03:53 PM IST

बूंदी (राजस्थान), 10 मार्च (भाषा) कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला ने रविवार को विपक्षी दलों की पिछली सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि राम मंदिर के लिए लोगों को गोलियां खानी पड़ीं और अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के लिए सात दशक से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर बूंदी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बिरला ने कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के 10 साल के शासनकाल में काफी बदलाव हुए हैं तथा अगले पांच साल में और परिवर्तन के लिए तैयार है।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला बूंदी शहर के खेल संकुल में सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने 5.50 करोड़ रुपये की लागत से बने स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया।

बिरला ने कहा कि यह समय में देश ‘धार्मिक व आध्यात्मिक पुनर्जागरण’ का है और भारत मौजूदा सरकार के कार्यकाल में विकसित देश बनेगा।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप