राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए मिलकर काम करें लोग : राज्यपाल बागडे

राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए मिलकर काम करें लोग : राज्यपाल बागडे

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 08:39 PM IST

जयपुर, 20 जून (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने लोगों से राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है।

यहां राजभवन में शुक्रवार को गोवा, सिक्किम, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल राज्यों का स्थापना दिवस मनाया गया। बागडे ने इस दौरान इन राज्यों के स्थानीय लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनसे संवाद किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र की नयी पीढ़ी की बौद्धिक और शारीरिक क्षमता कैसे बढ़े, इसके लिए सभी मिलकर काम करें।

राज्यपाल बागडे ने कहा कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना के तहत राजभवन में राज्यों के स्थापना दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि विविधता में एकता की देश की संस्कृति से लोग सदा जुड़े रहें।

उन्होंने राज्यों के लोगों से अपनी मातृभूमि और वहां की परम्परा, संस्कृति से जुड़े रहने के साथ उस राज्य के विकास में सहभागी बनने का भी आह्वान किया।

इससे पहले इन राज्यों के निवासियों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत