Petrol Diesel Price Latest News: 2 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल? नवरात्रि के तुरंत बाद मोदी सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यटी

करोड़ों भारतीयों को महंगाई का एक और झटका, Petrol Diesel Price Latest News: Modi Govt Announced to Increase price of Petrol and Diesel by 2 Rupees in Country

  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 03:44 PM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 05:00 PM IST

Petrol Diesel Price Latest News

HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
  • सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है, जबकि क्रूड ऑयल 4 साल के निचले स्तर पर पहुंच चुका है।
  • पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से रोजाना तय होती हैं।

नई दिल्लीः Petrol Diesel Price Latest News: केंद्र की मोदी सरकार ने देश में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। सरकार ने इस पर दो रुपए का इजाफा किया है। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आम आदमी के लिए राहत की बात यह है कि इससे पेट्रोल और डीजल के दाम आम आदमी के लिए नहीं बढ़ेंगे। ये खर्चा पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी।

Read More : Coach Arrested in Rape Case: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में कोच गिरफ्तार, आईपीएल 2025 के बीच खेल जगत से आई सनसनीखेज खबर

Petrol Diesel Price Latest News: बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार अभी सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए लीटर वसूल रही है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी लगेगी। बता दें कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ऐसे समय में बढ़ाई है जब क्रूड ऑयल 4 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड पिछले हफ्ते 12% टूटा था। वहीं सोमवार को भी ब्रेंट क्रूड 4% टूटकर 64 डॉलर से नीचे आ गया है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना था कि आने वाले दिनों में पेट्रोल- डीजल के दामों में गिरावट आ सकती है।

Read More : Imandar Chor ki Kahani: ‘आपको रोज पैसे गिनते देखता था…पास के ही मोहल्ले का ही रहने वाला हूं’ चोर की इमानदारी देखकर आंख में आ जाएगा आंसू

भारत में कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें?

जून 2010 तक सरकार पेट्रोल की कीमत निर्धारित करती थी और हर 15 दिन में इसे बदला जाता था। 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण ऑयल कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया। इसी तरह अक्टूबर 2014 तक डीजल की कीमत भी सरकार निर्धारित करती थी। 19 अक्टूबर 2014 से सरकार ने ये काम भी ऑयल कंपनियों को सौंप दिया। अभी ऑयल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत, एक्सचेंज रेट, टैक्स, पेट्रोल-डीजल के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च और बाकी कई चीजों को ध्यान में रखते हुए रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत निर्धारित करती हैं।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश

पेट्रोल-डीजल की कीमतें कैसे तय होती हैं?

पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत, एक्सचेंज रेट, टैक्स, और ट्रांसपोर्टेशन खर्च जैसे विभिन्न फैक्टर्स के आधार पर रोजाना तय की जाती हैं।

पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कितनी बढ़ी है?

पेट्रोल पर 2 रुपये और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है।

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी क्यों बढ़ाई है?

यह फैसला सरकार ने तब लिया है जब क्रूड ऑयल की कीमतें 4 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं, और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट की उम्मीद थी।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें कब और क्यों बदलती हैं?

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना बदलती हैं क्योंकि ये अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार की कीमतों पर निर्भर होती हैं, जो एक्सचेंज रेट, क्रूड ऑयल की कीमतों, और स्थानीय टैक्स के आधार पर तय होती हैं।

क्या सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है?

इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है यदि क्रूड ऑयल की कीमतें और बढ़ें या सरकार को अन्य वित्तीय दबावों का सामना करना पड़े।