Plane Crash: 15 फुट की ऊंचाई से गिरा विमान, ट्रेनी पायलट गंभीर रुप से घायल…
Plane Crash: Plane fell from a height of 15 feet, trainee pilot seriously injured : ओडिशा के ढेंकनाल जिले में बिरसाल हवाई पट्टी पर सोमवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक प्रशिक्षु पायलट घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी
ढेंकनाल :ओडिशा के ढेंकनाल जिले में बिरसाल हवाई पट्टी पर सोमवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक प्रशिक्षु पायलट घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Read More : राजपाल बने ट्रांसजेंडर, घण्टों मेकअप और रीटेक्स की तस्वीरें हुई लीक, देखिए
यह घटना दोपहर ढाई बजे से तीन बजे के बीच एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुई और विमान करीब 15 फुट की ऊंचाई से गिर गया। घायल पायलट को बचा लिया गया और इलाज के लिए कामाख्यानगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Read More : भारत के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से आया गेहूं की कीमतों में उछाल, AFO ने दी ये जानकारी
प्रशिक्षु पायलट महाराष्ट्र का निवासी है। उसने पायलट ट्रेनिंग के लिए गवर्नमेंट एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (जीएटीआई) में दाखिला लिया था। हादसे में वीटी-ईयूडब्ल्यू विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा और हवाई पट्टी के अधिकारियों ने घटना के बारे में जीएटीआई के अधिकारियों को सूचित किया।
Read More : पति के साथ गोवा घूमने आई महिला का समुद्र किनारे रेप, हवालात पहुंचा आरोपी

Facebook



