प्रधानमंत्री मोदी ने आंद्रेज बाबिस को चेक गणराज्य का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने आंद्रेज बाबिस को चेक गणराज्य का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 12:35 AM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 12:35 AM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आंद्रेज बाबिस को चेक गणराज्य का प्रधानमंत्री नियुक्त किये जाने पर बधाई दी।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति पर महामहिम आंद्रेज बाबिस को बधाई। मैं भारत और चेक गणराज्य के बीच सहयोग और दोस्ती को और मजबूत करने के वास्ते आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’

राष्ट्रपति पेट्र पावेल ने बाबिस को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। पावेल ने उन्हें नई सरकार बनाने के लिए कहा था। उनकी एएनओ या यस मूवमेंट ने तीन-चार अक्टूबर को हुए चुनाव में बड़ी जीत हासिल की।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत