Publish Date - June 4, 2025 / 02:19 PM IST,
Updated On - June 4, 2025 / 02:19 PM IST
पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन | PM Kisan Yojana Registration | PM Kisan Beneficiary List 2024
HIGHLIGHTS
जून 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में आ सकती है 20वीं किस्त
हितग्राहियों pmkisan.gov.in पर चेक करें अपना नाम
योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी जरूरी
PM Kisan 20th Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ा अपड़ेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जून 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में आ सकती है। बता दें कि, देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये रकम तीन किस्तों के माध्यम से सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। अभी तक इस योजना की कुल 19 किस्त भेजी जा चुकी है। वहीं, अब 20वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में अगर आपने ई-केवाईसी पूरी नहीं कराई है और आपका बैंक खाता आधार से नहीं जुड़ा है, तो फठाफट ये काम करवा लें। ऐसा नहीं पर आपके खाते में 2,000 रुपये नहीं आएंगे। बता दें कि, अब तक 3.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो लिस्ट में अपना नाम जरूर देख लें..