PM Kisan 21st Installment: किसानों का इंतज़ार खत्म… आज जारी होगी किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त! 9 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे इतने हजार रुपए, PM मोदी इस जगह से करेंगे ट्रांसफर

PM Kisan 21st Installment: किसानों का इंतज़ार खत्म… आज जारी होगी किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त! 9 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे इतने हजार रुपए, PM मोदी इस जगह से करेंगे ट्रांसफर

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 06:56 AM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 07:00 AM IST

PM Kisan 21st Installment/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मोदी सरकार का बड़ा धमाका
  • 21वीं किस्त आज
  • करोड़ों किसानों के खाते में सीधा पैसा

नई दिल्ली: PM Kisan 21st Installment:  किसानो के लिए बड़ी राहत की खबर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 नवंबर) पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इस किस्त के ज़रिए करीब 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 18,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन कोयंबटूर से किया गया है, जहां से प्रधानमंत्री किसानों को संबोधित करेंगे और इस महत्त्वपूर्ण वित्तीय हस्तांतरण की घोषणा करेंगे।

PM मोदी करेंगे 18,000 करोड़ का ट्रांसफर (PM Kisan Samman Nidhi payment update)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे तीन बराबर किस्तों (प्रत्येक 2,000 रुपये) में वितरित किया जाता है। 21वीं किस्त की यह जारी होना किसानों के लिए वित्तीय सुरक्षा का एक बड़ा कदम है, खासकर उन छोटे और सीमांत किसानों के लिए जिन्हें खेती के खर्चों में अक्सर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

PM Kisan 21st Installment:  प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम को MyGov पोर्टल पर लाइव करेंगे। इच्छुक किसान और नागरिक इस लिंक के माध्यम से सीधे जुड़ सकते हैं: https://pmevents.mygov.in

यह भी पढ़ें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक योजना है जिसके तहत योग्य किसानों को सालाना ₹6,000 आर्थिक सहायता दी जाती है।

पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त कैसे चेक करें?

किसान अपनी किस्त की स्थिति pmkisan.gov.in पर जाकर Beneficiary Status में अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालकर चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पात्रता क्या है?

जो छोटे और सीमांत किसान कृषि योग्य भूमि रखते हैं और किसी सरकारी नौकरी या पेंशन के दायरे में नहीं आते, वे इस योजना के लिए पात्र हैं।