PM Kisan Yojna: इस तारीख को सभी किसानों के खाते में क्रेडिट हो जाएंगे 2000 रुपए, यहां चेक करें लिस्ट में अपना नाम

PM Kisan Yojna: 2000 rupees will be credited in the account of all farmers

  •  
  • Publish Date - November 11, 2021 / 07:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

PM Kisan status: किसान सम्मान की दसवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो अब इसका पैसा जल्द ही आपके खाते में आने वाला है। केंद्र सरकार की ओर से अबतक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 9 किस्ते जारी की जा चुकी हैं और 10वीं किस्त का पैसा 15 दिसंबर 2021 तक आपके खाते में आ जाएगा।

पढ़ें- छठ पूजा के आखिरी दिन श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, महापर्व का समापन

आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।इसमें आपको 2000 रुपये की 3 किस्ते जारी की जाती है। आपको बता दें अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं।

पढ़ें- T20 WC, आखिरी ओवर्स में पलट गया पासा, फाइनल में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड को शिकस्त

इस तरह चेक कर सकते हैं पीएम किसान किस्त का स्टेटस

pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
किसान वेबसाइट में ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
इसमें किसान अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरें.
इसके बाद ‘Get Report’ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.
इसके बाद किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त के Status को देख सकते हैं.
इन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये
आपको बता दें जिन भी किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है तो उन लोगों के खातों में दो किस्तो का पैसा एकसाथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा.

पढ़ें- भारी बारिश का कहर, इस राज्य में 12 की मौत, बंगाल की खाड़ी में फि‍र बना कम दबाव का क्षेत्र, कई क्षेत्रों में रेड अलर्ट 

15 दिसंबर तक आ जाएगा
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर 2021 तक आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का पैसा मिल जाएगा। इस बार क्रिसमस से पहले किसानों के खाते में पैसा क्रेडिट हो जाएगा।