Covid-19 : देश में पैर पसारता कोरोना! PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल की मीटिंग, इन प्रदेशों में सबसे ज्यादा आए पॉजिटिव केस

PM Modi called a high level meeting amid increasing cases of Corona: देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा होता जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - March 22, 2023 / 04:24 PM IST,
    Updated On - March 22, 2023 / 04:24 PM IST

PM Modi called a high level meeting amid increasing cases of Corona : नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। कई राज्यों में सैंकड़ों मामले सामने आ रहे है। बीते 4 सालों से कोरोना ने अपना प्रकोप बनाकर रखा है। इसी बीच एक बार फिर देश में कोरोना के केस सामने आते हुए दिखाई दे रहे है। जो सभी के लिए चिंता का विषय है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए।

read more : रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी बने भारत के साथ एशिया के सबसे अमीर शख्सियत, टॉप 10 में बनाई जगह

आंकड़ों के मुताबिक ‘देश में अब तक कोविड-19 के 4 करोड़ 46 लाख 98 हजार 118 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बीते दिन मंगलवार (21 मार्च) को दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और दक्षिण राज्य केरल में कोरोना महामारी की वजह से एक-एक मरीज की मौत हुई। इसके बाद अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 813 पर पहुंच गई’।

read more : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच आई हैरान करने वाली खबर, संन्यास ले सकते हैं ये दिग्गज भारतीय प्लेयर 

PM Modi called a high level meeting amid increasing cases of Corona : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की स्थिति और जन स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों पर आज जायजा लेंगे। इसके चलते पीएम मोदी ने साढ़े चार बजे उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बता दें कि बुधवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1134 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 7026 हो गई है।

read more : समलैंगिक यौन संबंध बनाने वालों को मिलेगी मौत की सजा, यहां संसद में पारित हुआ कानून

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो इस समय 1.09 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 0.98 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.79 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें