PM Modi flags off new rail service between Siliguri and Radhikapur
मुरैना -
पुरानी रंजिश को लेकर हुई फायरिंग
फायरिंग में एक युवक घायल
गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
जबलपुर- PM मोदी कल करेंगे एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन
कल सुबह 11 बजे करेंगे 450 करोड़ की लागत हुए निर्माण का वर्चुअल लोकार्पण
एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले गरमाई सियासत
विवेक तन्खा ने कहा सिर्फ बिल्डिंग नहीं फ्लाईट्स और कनेक्टिविटी चाहिए
ग्वालियर में फ्लाईट्स की वर्षा है और जबलपुर में फ्लाईट्स का अकाल : तन्खा
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा के बयान पर मंत्री राकेश सिंह का पलटवार
टिप्पणी करना आसान, काम करके दिखाना है मुश्किल
एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद जबलपुर के विकास को मिलेगी नई दिशा।
मुरैना -
पुरानी रंजिश को लेकर हुई फायरिंग
फायरिंग में एक युवक घायल
गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
इंदौर : पूर्व सीएम, कांग्रेस सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह का बयान
सुरेश पचौरी ,संजय शुक्ला , विशाल पटेल के बीजेपी में शामिल होने पर बोले दिग्विजयसिंह
बीजेपी ने ईडी, आईटी, सीबीआई का डर दिखाकर इन्हें शामिल करवाया,
जो लोग जा रहे उन्हें कुर्सी का लालच है ,
1971 में मैने कांग्रेस जॉइन कि उसके बाद जनसंघ और आरएसएस ने मुझे लेने के लिए पीछे पड़ा था ।
पर मैं कांग्रेस की विचारधारा में साथ रहा ,
इंदौर टिकट में बीजेपी के नाम मन्थन पर बोले लालवानी का टिकट कट रहा है क्या ?
जो लोग पार्टी छोड़कर गए उन्हें किसी विचारधारा से मतलब नही ,
मंत्रालय में लगी आग पर बोले दिग्विजयसिंह
मेरे कार्यकाल में एक बार भी नही लगी आग ,
हर साल लग रही है आग ,
ये सब भ्रष्टाचार को नष्ट किया जा रहा है ,
राम मंदिर को लेकर फिर बोले दिग्विजयसिंह ,
बीजेपी ने राम मन्दिर को बनाया पॉलिटिकल इवेंट ,
पीएम मोदी ने अपूर्ण मन्दिर में कि प्राण प्रतिष्ठा , मन्दिर अभी नही हुआ पूरा , ये सनातन धर्म मे विपरीत ।
ईवीएम को लेकर बोले मुझे 2003 से ईवीएम पर भरोसा नही ।
भिंड
बीजेपी नेता के बेटे की हत्या का मामला
भिंड पुलिस ने बुलाई CRPF की कंपनी
शांति व्यवस्था बनाये रखने बुलाई CRPF
CRPF जवानों ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
कल बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हुई थी हत्या
जबलपुर -
मैनेजर से 50 लाख रुपए की लूट का मामला
मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट दर्ज कराने वाला ड्राइवर दिलीप ही निकला लूट का मास्टरमाइंड
आरोपी ड्राइवर अपने भाई और दोस्त के साथ की थी लूट
पुलिस ने लूटे हुए 50 लाख रुपए किए बरामद
कुछ देर में पुलिस करेगी मामले का खुलासा
धमतरी
उठाईगिरी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
किसान 50 हजार रुपये का हुआ था उठाईगिरी
आरोपी डौंडी,सिमगा,चारामा में भी कर चुका है उठाईगिरी
आरोपी संजय गौरिया और फिरोज गोंड गिरफ्तार
आरोपियों के पास से 86 हजार समेत मोटरसाइकिल जब्त
भखारा पुलिस और साइबर सेल की कार्रवाई
सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं जिस तरह का जीवन जीकर यहां आया हूं मैंने देश की अनेकों माताओं को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए देखा है और इसलिए मैं शौचालय, नल से जल, मुफ्त बिजली कनेक्शन, बैंक का खाता, प्रेग्ननेंसी के समय आर्थिक मदद, ऐसी हर बात पर जोर दे रहा हूं... ये पहाड़ी क्षेत्र है... यहां पानी और लकड़ी का प्रबंध करने में हमारी बहनों को इतनी मुसीबत झेलनी पड़ती थीं, ये समस्याएं सबको दिखती थीं। लेकिन पहले विपक्ष ने आपकी नहीं सुनी और फिर TMC ने भी आपको नज़रअंदाज कर दिया। ये तो गरीबों की जमीन हड़पने में जुटे थे..."
#WATCH सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं जिस तरह का जीवन जीकर यहां आया हूं मैंने देश की अनेकों माताओं को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए देखा है और इसलिए मैं शौचालय, नल से जल, मुफ्त बिजली कनेक्शन, बैंक का… pic.twitter.com/d9T9c6OuJH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
वल्लभ भवन में लगी आग की घटना की जांच के लिए कमिटी का गठन
ACS मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में समिति का गठन
जांच समिति में IAS नीरज मंडलोई,संजय दुबे, डीपी आहूजा, आशुतोष राय ,पवन वर्मा और भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा शामिल
सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रैली में भाग लिया।
#WATCH सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रैली में भाग लिया। pic.twitter.com/5LDZ0tbOap
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उत्तर बंगाल का एक क्षेत्र हमारे उत्तरी पूर्वी राज्यों का द्वार है और यहां से पड़ोसी देशों के साथ व्यापार के रास्ते भी जाते हैं। इसलिए इन 10 वर्षो में बंगाल और विशेषकर नॉर्थ बंगाल का विकास भी हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है... "
सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
#WATCH सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/avTyvMVv3A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
रायपुर
मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े की प्रेस कॉन्फ्रेंस
महतारी वंदन योजना शुरू करने पर ले रहे पीसी
महिला बाल विकास मनाते लक्ष्मी राजवाड़े का बयान
10 मार्च को पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
70 लाख से अधिक महिलाओं को दी जाएगी राशि
देहरादून: पूर्व कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।
#WATCH देहरादून: पूर्व कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/A6mAMRdELQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
कटनी
- मध्य प्रदेश के खजुराहो संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात
- हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस
- 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ
- खजुराहो की जनता बुंदेलखंड की जनता की तरफ से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद शर्मा ने जताया आभार
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिया धन्यवाद
- वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा - विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद
रायपुर
कांग्रेस के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू का भाजपा प्रवेश के बाद बयान
चंद लोगों की कांग्रेस पार्टी हो गई है
निष्ठावान कार्यकर्ता का सम्मान नहीं उनका मूल्यांकन नहीं
वहां संगठन नाम मात्र का रह गया है
हमारे साथ जो हुआ उसी के लिए कांग्रेस की आज यह स्थिति हो गई है
जिले के काद्यावर नेता माने जाते हैं
मंत्री बनते हैं परफॉर्मेंस खराब होती है तो भी टिकट मिलती है
हार जाने के बाद ईवीएम को दोषण हरा देते हैं
लालची का जाने का डर नहीं जनता जानती है
हार जाने के बाद भी टिकट किसे मिला
इंदौर देवगुराडिया मेले में लगी भीषण आग
मौके पर कुछ देर में लिए मची अफरा तफरी....फायर की टीम मौके पर..
देवगुराडिया स्थित प्राचीन मंदिर पर शिवरात्रि के चलते मेले का चल रहा था आयोजन
मौके पर पहले से ही एक फायर की गाड़ी थी मौजूद
आग को काबू करने में जुटी है..
खाली मैदान में सुखी घास होने से आग तेजी से फेल गई
कोई जनहानि नही
पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया और लालू यादव ने भी पिछड़ों के नाम पर पूरा जीवन अपने परिवार के लिए जीया। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है और लालू यादव का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। जो अपने बेटे-बेटियों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हों वो आपके बेटे-बेटियों का भला कर सकते हैं क्या?..."
#WATCH पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया और लालू यादव ने भी पिछड़ों के नाम पर पूरा जीवन अपने परिवार के लिए जीया। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है और लालू यादव का… pic.twitter.com/T3hIz0oZb9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
मदुरै, तमिलनाडु: इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, "चंद्रयान 4 अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुलशेखरपट्टनम लॉन्चपैड की आधारशिला रखी और यह काम दो साल में पूरा हो जाएगा। कुलशेखरपट्टनम से 500 किलोग्राम तक के रॉकेट लॉन्च किए जा सकते हैं।"
मदुरै, तमिलनाडु: इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, "चंद्रयान 4 अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुलशेखरपट्टनम लॉन्चपैड की आधारशिला रखी और यह काम दो साल में पूरा हो जाएगा। कुलशेखरपट्टनम से 500 किलोग्राम तक के रॉकेट लॉन्च किए जा सकते हैं।" pic.twitter.com/wCuc84UlEe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
भोपाल...
आज रात दिल्ली पहुचेंगे एमपी के दिग्गज नेता...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हरियाणा से सीधे दिल्ली पहुचेंगे...
हितानंद शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली में मौजूद...
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शाम कोbकटनी से जबलपुर पहुचेंगे और जबलपुर से दिल्ली पहुचेंगे...
आज रात में मप्र की बची हुई 5 सीटों पर दिल्ली में होगा मंथन...
कल हो सकता है पांच सीटों पर नामों का ऐलान....
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है और असम चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। मैं उल्लेखनीय चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहूंगा, जो कड़ी मेहनत कर रहा है और दुनिया भर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है। मैं पर्यटकों से राज्य के दौरे के दौरान इन चाय बागानों का दौरा करने का भी आग्रह करता हूं।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है और असम चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। मैं उल्लेखनीय चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहूंगा, जो कड़ी मेहनत कर रहा है और दुनिया भर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है। मैं पर्यटकों से राज्य… pic.twitter.com/95OOU85aag
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
विष्णुदेव साय का संबोधन
बीजेपी सरकार में किसान हित में कई काम किए गए
ढाई महीने में हमने कई बड़े काम किए
पहले कैबिनेट में 18 लाख गरीब के मकान दिए
कल 2 बजे महतारी वंदन का पैसा मिलेगा
पीएम मोदी 1 महीने की राशि ट्रांसफर करेंगे
14.72 लाख किसान को अंतर की राशि देंगे
12 तारिख को 13 हजार करोड़ से ज्यादा राशि एकमुस्त देंगे
जोरहाट, असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, ''विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर का विकास जरूरी है...कांग्रेस ने परियोजनाओं का शिलान्यास किया, तस्वीरें खिंचवाईं, लोगों को गुमराह किया और भाग गईं.'' लेकिन मोदी पूरे पूर्वोत्तर को अपना परिवार मानते हैं..."
#WATCH | Jorhat, Assam: Prime Minister Narendra Modi says, "The development of Northeast is necessary for fulfilling the resolution of 'Viksit Bharat'...Congress laid the foundation stone of projects, got their pictures clicked, misled the people, and ran away. But Modi considers… pic.twitter.com/ztLT6zdh1Q
— ANI (@ANI) March 9, 2024
बेंगलुरु, कर्नाटक: बीईएमएल में वंदे भारत स्लीपर कोच प्रोटोटाइप निर्माण पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है, "इसमें कई नए नवाचार हुए हैं। यात्रियों की देखभाल के लिए एक विशेष छत डिजाइन की गई है। हवा में सुधार हुआ है।" कंडीशनिंग। वायरस नियंत्रण का एक नया तंत्र पेश किया गया है। ट्रेन में कोई झटका, ध्वनि और कंपन नहीं होगा। कार बॉडी का निर्माण पूरा हो गया है। अब, फर्निशिंग शुरू हो जाएगी और जल्द ही ट्रेन शुरू हो जाएगी।''
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: On the Vande Bharat sleeper coach prototype manufacturing at BEML, Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw says, "There have been many new innovations in this. A special roof is designed to take care of the passengers. There is an improvement in air… pic.twitter.com/dPfZctcU6z
— ANI (@ANI) March 9, 2024
दिल्ली: अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी कहते हैं, "जब अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ीं, तो हमने घरेलू स्तर पर कीमत को केवल 70% तक बढ़ने दिया, बाकी को अवशोषित कर लिया... अब हमने सितंबर 2021 को आगे बढ़ाया है।" सितंबर 2023। इस अवधि में दिल्ली में कीमतों में 4.56% की गिरावट आई। हमें उपलब्धता को लेकर कोई समस्या नहीं थी... पेट्रोल और डीजल बनाने के लिए आपको कच्चे तेल को रिफाइनरी में परिष्कृत करना होगा। पेट्रोल और डीजल की कीमतें नवंबर 2021 और मई 2022 में कम कर दिए गए..."
#WATCH | Delhi: At his press conference, Union Minister Hardeep Singh Puri says, "When the international prices went up, we allowed the price domestically only to go up by 70%, rest of it was absorbed... Now we have taken September 2021 to September 2023. In this period, the… pic.twitter.com/FlBgssq4Mf
— ANI (@ANI) March 9, 2024
11 मार्च को CM हाउस का घेराव करेगी युवा कांग्रेस
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास होंगे शामिल
पीसीसी चीफ दीपक बैज भी घेराव में रहेंगे मौजूद
बेरोजगारी भत्ता बंद करने, रोजगार न मिलने का होगा विरोध
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दी जानकारी
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान-
बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या
केंद्र में कांग्रेस सरकार बनी तो युवा न्याय घोषणा लागू करेंगे
युवाओं के लिए पहली भर्ती का भरोसा देने जा रही है
सरकार बनते ही 30 लाख रिक्त पदों पर भर्ती होगी
बारामती, महाराष्ट्र: NCP(SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "देश में इनकम टैक्स, CBI और ED का इस्तेमाल एक अदृश्य ताकत कर रही है। जो FIR दर्ज की गई है उसमें रोहित पवार का नाम भी नहीं है। जिनके नाम हैं वहां (FIR में) भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के सभी लोग हैं। ये लोग खुलेआम घूम रहे हैं। जिनके नाम भी नहीं हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है..."
इंदौर : बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायको ने बदली अपनी फेसबुक प्रोफाइल
कमल के निशान के साथ संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने लगाई प्रोफाइल फोटो
आज सुबह दोनो कांग्रेसी पूर्व विधायको ने ज्वाइन की है बीजेपी
Today News Live Update 09 March: सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलीगुड़ी और राधिकापुर के बीच नई रेल सेवा को वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “उत्तर बंगाल का एक क्षेत्र हमारे उत्तरी पूर्वी राज्यों का द्वार है और यहां से पड़ोसी देशों के साथ व्यापार के रास्ते भी जाते हैं। इसलिए इन 10 वर्षो में बंगाल और विशेषकर नॉर्थ बंगाल का विकास भी हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है… ”
#WATCH सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलीगुड़ी और राधिकापुर के बीच नई रेल सेवा को वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/AR3M8lO7Hu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगल सफारी के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने जीप से काजीरंगा की प्राकृतिक खूबसूरती को देखा। इसके बाद पीएम मोदी ने चाय बागानों की खूबसूरती देखी। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है और असम चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। मैं उल्लेखनीय चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहूंगा, जो कड़ी मेहनत कर रहा है और दुनिया भर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है। मैं पर्यटकों से राज्य के दौरे के दौरान इन चाय बागानों का दौरा करने का भी आग्रह करता हूं।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है और असम चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। मैं उल्लेखनीय चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहूंगा, जो कड़ी मेहनत कर रहा है और दुनिया भर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है। मैं पर्यटकों से राज्य… pic.twitter.com/95OOU85aag
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मंत्रालय भवन में आज सुबह भीषण आग लग गई। बताया गया कि वल्लभ भवन की 1, 4, 5 और 6वीं मंजिल पर लगी है। आगजनी की इस घटना के बाद कई जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। जिसके बाद आग लगने की सूचना पर भोपाल फायर अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सेना के जवान, SDRF की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
वल्लभ भवन में भीषण आग, सेना, SDRF, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी… #Bhopal | #MadhyaPradesh | #Mantralaya | #VallabhBhawan | #MPNews | #FireAccident https://t.co/D9riHNBRsE
— IBC24 News (@IBC24News) March 9, 2024
Today News Live Update 09 March: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मंत्रालय भवन में आज सुबह भीषण आग लग गई। बताया गया कि वल्लभ भवन की 1, 4, 5 और 6वीं मंजिल पर लगी है। आगजनी की इस घटना के बाद कई जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। जिसके बाद आग लगने की सूचना पर भोपाल फायर अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
▶️भोपाल : मध्यप्रदेश मंत्रालय भवन में लगी आग
▶️वल्लभ भवन की 1, 4, 5, 6 वीं मंजिल पर लगी आग
▶️आग में जल रहे हैं कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
▶️भोपाल का फायर अमला मौके पर मौजूद
▶️फायर सेफ्टी एक्सपर्ट मौके पर मौजूद#Bhopal | #MadhyaPradesh | #Mantralaya | #VallabhBhawan | #MPNews |… pic.twitter.com/T61hN6aj1Q
— IBC24 News (@IBC24News) March 9, 2024
Today News Live Update 09 March:दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर असम और अरुणाचल प्रदेश दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी असम में 18 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। PM आवास योजना के तहत बने 5.5 लाख से ज्यादा घरों के लिए गृह प्रवेश समारोह भी करेंगे। पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश में 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई सेला सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
तवांग में 825 करोड़ की लागत से बनी सुरंग भारत के लिए काफी अहम है। इसके साथ ही जोरहाट के होलोंगा पाथर में अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। इस संरचना को ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ नाम से जाना जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी जोरहाट के मेलेंग मेटेली पोथार में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुरैना -
पुरानी रंजिश को लेकर हुई फायरिंग
फायरिंग में एक युवक घायल
गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
जबलपुर- PM मोदी कल करेंगे एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन
कल सुबह 11 बजे करेंगे 450 करोड़ की लागत हुए निर्माण का वर्चुअल लोकार्पण
एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले गरमाई सियासत
विवेक तन्खा ने कहा सिर्फ बिल्डिंग नहीं फ्लाईट्स और कनेक्टिविटी चाहिए
ग्वालियर में फ्लाईट्स की वर्षा है और जबलपुर में फ्लाईट्स का अकाल : तन्खा
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा के बयान पर मंत्री राकेश सिंह का पलटवार
टिप्पणी करना आसान, काम करके दिखाना है मुश्किल
एयरपोर्ट लोकार्पण के बाद जबलपुर के विकास को मिलेगी नई दिशा।
मुरैना -
पुरानी रंजिश को लेकर हुई फायरिंग
फायरिंग में एक युवक घायल
गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
इंदौर : पूर्व सीएम, कांग्रेस सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह का बयान
सुरेश पचौरी ,संजय शुक्ला , विशाल पटेल के बीजेपी में शामिल होने पर बोले दिग्विजयसिंह
बीजेपी ने ईडी, आईटी, सीबीआई का डर दिखाकर इन्हें शामिल करवाया,
जो लोग जा रहे उन्हें कुर्सी का लालच है ,
1971 में मैने कांग्रेस जॉइन कि उसके बाद जनसंघ और आरएसएस ने मुझे लेने के लिए पीछे पड़ा था ।
पर मैं कांग्रेस की विचारधारा में साथ रहा ,
इंदौर टिकट में बीजेपी के नाम मन्थन पर बोले लालवानी का टिकट कट रहा है क्या ?
जो लोग पार्टी छोड़कर गए उन्हें किसी विचारधारा से मतलब नही ,
मंत्रालय में लगी आग पर बोले दिग्विजयसिंह
मेरे कार्यकाल में एक बार भी नही लगी आग ,
हर साल लग रही है आग ,
ये सब भ्रष्टाचार को नष्ट किया जा रहा है ,
राम मंदिर को लेकर फिर बोले दिग्विजयसिंह ,
बीजेपी ने राम मन्दिर को बनाया पॉलिटिकल इवेंट ,
पीएम मोदी ने अपूर्ण मन्दिर में कि प्राण प्रतिष्ठा , मन्दिर अभी नही हुआ पूरा , ये सनातन धर्म मे विपरीत ।
ईवीएम को लेकर बोले मुझे 2003 से ईवीएम पर भरोसा नही ।
भिंड
बीजेपी नेता के बेटे की हत्या का मामला
भिंड पुलिस ने बुलाई CRPF की कंपनी
शांति व्यवस्था बनाये रखने बुलाई CRPF
CRPF जवानों ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
कल बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हुई थी हत्या
जबलपुर -
मैनेजर से 50 लाख रुपए की लूट का मामला
मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट दर्ज कराने वाला ड्राइवर दिलीप ही निकला लूट का मास्टरमाइंड
आरोपी ड्राइवर अपने भाई और दोस्त के साथ की थी लूट
पुलिस ने लूटे हुए 50 लाख रुपए किए बरामद
कुछ देर में पुलिस करेगी मामले का खुलासा
धमतरी
उठाईगिरी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
किसान 50 हजार रुपये का हुआ था उठाईगिरी
आरोपी डौंडी,सिमगा,चारामा में भी कर चुका है उठाईगिरी
आरोपी संजय गौरिया और फिरोज गोंड गिरफ्तार
आरोपियों के पास से 86 हजार समेत मोटरसाइकिल जब्त
भखारा पुलिस और साइबर सेल की कार्रवाई
सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं जिस तरह का जीवन जीकर यहां आया हूं मैंने देश की अनेकों माताओं को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए देखा है और इसलिए मैं शौचालय, नल से जल, मुफ्त बिजली कनेक्शन, बैंक का खाता, प्रेग्ननेंसी के समय आर्थिक मदद, ऐसी हर बात पर जोर दे रहा हूं... ये पहाड़ी क्षेत्र है... यहां पानी और लकड़ी का प्रबंध करने में हमारी बहनों को इतनी मुसीबत झेलनी पड़ती थीं, ये समस्याएं सबको दिखती थीं। लेकिन पहले विपक्ष ने आपकी नहीं सुनी और फिर TMC ने भी आपको नज़रअंदाज कर दिया। ये तो गरीबों की जमीन हड़पने में जुटे थे..."
#WATCH सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं जिस तरह का जीवन जीकर यहां आया हूं मैंने देश की अनेकों माताओं को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए देखा है और इसलिए मैं शौचालय, नल से जल, मुफ्त बिजली कनेक्शन, बैंक का… pic.twitter.com/d9T9c6OuJH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
वल्लभ भवन में लगी आग की घटना की जांच के लिए कमिटी का गठन
ACS मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में समिति का गठन
जांच समिति में IAS नीरज मंडलोई,संजय दुबे, डीपी आहूजा, आशुतोष राय ,पवन वर्मा और भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा शामिल
सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रैली में भाग लिया।
#WATCH सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रैली में भाग लिया। pic.twitter.com/5LDZ0tbOap
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उत्तर बंगाल का एक क्षेत्र हमारे उत्तरी पूर्वी राज्यों का द्वार है और यहां से पड़ोसी देशों के साथ व्यापार के रास्ते भी जाते हैं। इसलिए इन 10 वर्षो में बंगाल और विशेषकर नॉर्थ बंगाल का विकास भी हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है... "
सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
#WATCH सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/avTyvMVv3A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
रायपुर
मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े की प्रेस कॉन्फ्रेंस
महतारी वंदन योजना शुरू करने पर ले रहे पीसी
महिला बाल विकास मनाते लक्ष्मी राजवाड़े का बयान
10 मार्च को पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
70 लाख से अधिक महिलाओं को दी जाएगी राशि
देहरादून: पूर्व कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।
#WATCH देहरादून: पूर्व कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/A6mAMRdELQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
कटनी
- मध्य प्रदेश के खजुराहो संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात
- हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस
- 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ
- खजुराहो की जनता बुंदेलखंड की जनता की तरफ से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद शर्मा ने जताया आभार
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिया धन्यवाद
- वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा - विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद
रायपुर
कांग्रेस के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू का भाजपा प्रवेश के बाद बयान
चंद लोगों की कांग्रेस पार्टी हो गई है
निष्ठावान कार्यकर्ता का सम्मान नहीं उनका मूल्यांकन नहीं
वहां संगठन नाम मात्र का रह गया है
हमारे साथ जो हुआ उसी के लिए कांग्रेस की आज यह स्थिति हो गई है
जिले के काद्यावर नेता माने जाते हैं
मंत्री बनते हैं परफॉर्मेंस खराब होती है तो भी टिकट मिलती है
हार जाने के बाद ईवीएम को दोषण हरा देते हैं
लालची का जाने का डर नहीं जनता जानती है
हार जाने के बाद भी टिकट किसे मिला
इंदौर देवगुराडिया मेले में लगी भीषण आग
मौके पर कुछ देर में लिए मची अफरा तफरी....फायर की टीम मौके पर..
देवगुराडिया स्थित प्राचीन मंदिर पर शिवरात्रि के चलते मेले का चल रहा था आयोजन
मौके पर पहले से ही एक फायर की गाड़ी थी मौजूद
आग को काबू करने में जुटी है..
खाली मैदान में सुखी घास होने से आग तेजी से फेल गई
कोई जनहानि नही
पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया और लालू यादव ने भी पिछड़ों के नाम पर पूरा जीवन अपने परिवार के लिए जीया। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है और लालू यादव का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। जो अपने बेटे-बेटियों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हों वो आपके बेटे-बेटियों का भला कर सकते हैं क्या?..."
#WATCH पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया और लालू यादव ने भी पिछड़ों के नाम पर पूरा जीवन अपने परिवार के लिए जीया। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है और लालू यादव का… pic.twitter.com/T3hIz0oZb9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
मदुरै, तमिलनाडु: इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, "चंद्रयान 4 अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुलशेखरपट्टनम लॉन्चपैड की आधारशिला रखी और यह काम दो साल में पूरा हो जाएगा। कुलशेखरपट्टनम से 500 किलोग्राम तक के रॉकेट लॉन्च किए जा सकते हैं।"
मदुरै, तमिलनाडु: इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, "चंद्रयान 4 अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुलशेखरपट्टनम लॉन्चपैड की आधारशिला रखी और यह काम दो साल में पूरा हो जाएगा। कुलशेखरपट्टनम से 500 किलोग्राम तक के रॉकेट लॉन्च किए जा सकते हैं।" pic.twitter.com/wCuc84UlEe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
भोपाल...
आज रात दिल्ली पहुचेंगे एमपी के दिग्गज नेता...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हरियाणा से सीधे दिल्ली पहुचेंगे...
हितानंद शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली में मौजूद...
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शाम कोbकटनी से जबलपुर पहुचेंगे और जबलपुर से दिल्ली पहुचेंगे...
आज रात में मप्र की बची हुई 5 सीटों पर दिल्ली में होगा मंथन...
कल हो सकता है पांच सीटों पर नामों का ऐलान....
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है और असम चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। मैं उल्लेखनीय चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहूंगा, जो कड़ी मेहनत कर रहा है और दुनिया भर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है। मैं पर्यटकों से राज्य के दौरे के दौरान इन चाय बागानों का दौरा करने का भी आग्रह करता हूं।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है और असम चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। मैं उल्लेखनीय चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहूंगा, जो कड़ी मेहनत कर रहा है और दुनिया भर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है। मैं पर्यटकों से राज्य… pic.twitter.com/95OOU85aag
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
विष्णुदेव साय का संबोधन
बीजेपी सरकार में किसान हित में कई काम किए गए
ढाई महीने में हमने कई बड़े काम किए
पहले कैबिनेट में 18 लाख गरीब के मकान दिए
कल 2 बजे महतारी वंदन का पैसा मिलेगा
पीएम मोदी 1 महीने की राशि ट्रांसफर करेंगे
14.72 लाख किसान को अंतर की राशि देंगे
12 तारिख को 13 हजार करोड़ से ज्यादा राशि एकमुस्त देंगे
जोरहाट, असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, ''विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर का विकास जरूरी है...कांग्रेस ने परियोजनाओं का शिलान्यास किया, तस्वीरें खिंचवाईं, लोगों को गुमराह किया और भाग गईं.'' लेकिन मोदी पूरे पूर्वोत्तर को अपना परिवार मानते हैं..."
#WATCH | Jorhat, Assam: Prime Minister Narendra Modi says, "The development of Northeast is necessary for fulfilling the resolution of 'Viksit Bharat'...Congress laid the foundation stone of projects, got their pictures clicked, misled the people, and ran away. But Modi considers… pic.twitter.com/ztLT6zdh1Q
— ANI (@ANI) March 9, 2024
बेंगलुरु, कर्नाटक: बीईएमएल में वंदे भारत स्लीपर कोच प्रोटोटाइप निर्माण पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है, "इसमें कई नए नवाचार हुए हैं। यात्रियों की देखभाल के लिए एक विशेष छत डिजाइन की गई है। हवा में सुधार हुआ है।" कंडीशनिंग। वायरस नियंत्रण का एक नया तंत्र पेश किया गया है। ट्रेन में कोई झटका, ध्वनि और कंपन नहीं होगा। कार बॉडी का निर्माण पूरा हो गया है। अब, फर्निशिंग शुरू हो जाएगी और जल्द ही ट्रेन शुरू हो जाएगी।''
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: On the Vande Bharat sleeper coach prototype manufacturing at BEML, Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw says, "There have been many new innovations in this. A special roof is designed to take care of the passengers. There is an improvement in air… pic.twitter.com/dPfZctcU6z
— ANI (@ANI) March 9, 2024
दिल्ली: अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी कहते हैं, "जब अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ीं, तो हमने घरेलू स्तर पर कीमत को केवल 70% तक बढ़ने दिया, बाकी को अवशोषित कर लिया... अब हमने सितंबर 2021 को आगे बढ़ाया है।" सितंबर 2023। इस अवधि में दिल्ली में कीमतों में 4.56% की गिरावट आई। हमें उपलब्धता को लेकर कोई समस्या नहीं थी... पेट्रोल और डीजल बनाने के लिए आपको कच्चे तेल को रिफाइनरी में परिष्कृत करना होगा। पेट्रोल और डीजल की कीमतें नवंबर 2021 और मई 2022 में कम कर दिए गए..."
#WATCH | Delhi: At his press conference, Union Minister Hardeep Singh Puri says, "When the international prices went up, we allowed the price domestically only to go up by 70%, rest of it was absorbed... Now we have taken September 2021 to September 2023. In this period, the… pic.twitter.com/FlBgssq4Mf
— ANI (@ANI) March 9, 2024
11 मार्च को CM हाउस का घेराव करेगी युवा कांग्रेस
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास होंगे शामिल
पीसीसी चीफ दीपक बैज भी घेराव में रहेंगे मौजूद
बेरोजगारी भत्ता बंद करने, रोजगार न मिलने का होगा विरोध
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दी जानकारी
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान-
बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या
केंद्र में कांग्रेस सरकार बनी तो युवा न्याय घोषणा लागू करेंगे
युवाओं के लिए पहली भर्ती का भरोसा देने जा रही है
सरकार बनते ही 30 लाख रिक्त पदों पर भर्ती होगी
बारामती, महाराष्ट्र: NCP(SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "देश में इनकम टैक्स, CBI और ED का इस्तेमाल एक अदृश्य ताकत कर रही है। जो FIR दर्ज की गई है उसमें रोहित पवार का नाम भी नहीं है। जिनके नाम हैं वहां (FIR में) भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के सभी लोग हैं। ये लोग खुलेआम घूम रहे हैं। जिनके नाम भी नहीं हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है..."
इंदौर : बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायको ने बदली अपनी फेसबुक प्रोफाइल
कमल के निशान के साथ संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने लगाई प्रोफाइल फोटो
आज सुबह दोनो कांग्रेसी पूर्व विधायको ने ज्वाइन की है बीजेपी