PM Modi Live Speech on Operation Sindoor: “टैरर और टॉक, टैरर और ट्रेड एक साथ नहीं”.. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी साफ़ लफ्जों में चेतावनी..

भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टैरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते, टैरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते। और, पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।

PM Modi Live Speech on Operation Sindoor: “टैरर और टॉक, टैरर और ट्रेड एक साथ नहीं”.. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी साफ़ लफ्जों में चेतावनी..

PM Modi Full Speech on Operation Sindoor || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 12, 2025 / 09:12 pm IST
Published Date: May 12, 2025 9:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत की सेनाओं को मिली खुली छूट, वीरता से किया आतंकियों का सफाया, पीएम ने सराहा।
  • पहलगाम हमले पर जताई पीड़ा, आतंकियों की क्रूरता को बताया देश की एकता पर हमला।
  • पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी—आतंक खत्म करो, वरना खुद खत्म हो जाओगे।

PM Modi Full Speech on Operation Sindoor: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किये गये सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को लेकर देशवासियों को सम्बोधित किया।

Read More: Indian Army Press Conference: अपने नुकसान के लिए पाक खुद जिम्मेदार, ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की PC, कहा- ‘हमने मेड इन चाइना मिसाइलों को मार गिराया’ 

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा, “हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को, हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता को, उनके साहस को, उनके पराक्रम को, आज समर्पित करता हूं- हमारे देश की हर माता को, देश की हर बहन को, और देश की हर बेटी को, ये पराक्रम समर्पित करता हूं।”

 ⁠

PM Modi Full Speech on Operation Sindoor: प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष-मासूम नागरिकों को धर्म पूछकर, उनके परिवार के सामने, उनके बच्चों के सामने, बेरहमी से मार डालना, ये आतंक का बहुत विभत्स चेहरा था, क्रूरता थी। ये देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल, एक स्वर में, आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी। और आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।”

पाक को दी चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि, “पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे है, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टैरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टैरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते, टैरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते। और, पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।

Read More: Narendra Modi On Pahalgam: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन, कहा-‘आतंकियों ने निर्दोष लोगों को उनके परिवार के सामने मारा’ 

PM Modi Full Speech on Operation Sindoor: मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा, हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, PoK उस पर ही होगी।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown