प्रधानमंत्री मोदी ने सीआईएसएफ को स्थापना दिवस की बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने सीआईएसएफ को स्थापना दिवस की बधाई दी

  •  
  • Publish Date - March 10, 2024 / 05:32 PM IST,
    Updated On - March 10, 2024 / 05:32 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को उसके स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा में उनका समर्पण और सतर्कता अद्वितीय है।

भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में शामिल सीआईएसएफ की स्थापना 1969 में की गयी थी तथा इसे अहम सरकारी तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को गौरवशाली स्थापना दिवस की बधाई। राष्ट्र के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की रक्षा में उनका समर्पण और सतर्कता अद्वितीय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी पेशेवर विशेषज्ञता और उत्कृष्टता ने सुरक्षा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय मानदंड स्थापित किया है।’’

भाषा गोला सुभाष

सुभाष