Today News and LIVE Update 26 May 2025/ Image Credit: News Arena India X Handle
Today News and LIVE Update 26 May 2025: गुजरात। PM मोदी 2 दिवसीय गुजरात का दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा में रोड शो कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल गुजरात में रहेंगे। वे राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडोदरा, गुजरात में रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा की। गुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
#WATCH | गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा में रोड शो कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल गुजरात में रहेंगे। वे राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
(सोर्स: ANI/DD न्यूज) pic.twitter.com/VYCg3pXwon
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
ये रोड शो बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान ब्रह्मोस-राफेल की झांकी दिखाई जाएगी। साथ ही पीएम आज दाहोद में करीब 24,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। भुज में 53,400 करोड़ रुपये की लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साथ ही पीएम गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होंगे।