Mann Ki Baat 123rd Episode Live/ Image Credit: IBC24 File Photo
नई दिल्ली: Mann Ki Baat 123rd Episode Live: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं। इस मासिक प्रसारण में प्रधानमंत्री देशभर में हो रहे नवाचारों, विकास कार्यों और जनकल्याण से जुड़ी बातों को साझा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत देशभर में इस प्रसारण को लेकर विशेष तैयारियाँ की गई। भारतीय जनता पार्टी ने अलग अलग राज्यों में नागरिकों से अपील की थी कि वे अपने-अपने घरों पर या संगठनात्मक बूथ स्तर पर एकत्र होकर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को दिल से सुनें और उससे प्रेरणा लें। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भाजपा प्रदेश प्रमुख किरण सिंहदेव ने भी पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
यहां देखें लाइव