PM Modi ko Lekar padma Bhushan SL bhyrappa ye kya bol gaye

पद्म भूषण पाने वाले एसएल भैरप्पा ने पीएम मोदी के लिए ये क्या कह दिया, जानिए किस काम के लिए किया जा रहा सम्मानित

'मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मोदी प्रधानमंत्री हैं, इसलिए मुझे यह पुरस्कार मिला है! PM Modi ko Lekar padma Bhushan SL bhyrappa

Edited By :   Modified Date:  January 26, 2023 / 06:11 PM IST, Published Date : January 26, 2023/5:06 pm IST

मैसुरु: PM Modi ko Lekar padma Bhushan SL bhyrappa  पद्म भूषण से सम्मानित मशहूर लेखक एस एल भैरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर किसी रचानकार की मृत्यु के बाद भी उसके काम की प्रासंगिकता बनी रहती है तो यह बहुत बड़ा पुरस्कार है। पद्म भूषण सम्मान के लिए चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यह पुरस्कार इसलिए मिला क्योंकि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं।

Read More: प्रोफेसर तिवारी को पद्मश्री पुरस्कार मिलने से खुशी, मगर देर से मिलने का मलाल 

PM Modi ko Lekar padma Bhushan SL bhyrappa  भैरप्पा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मोदी प्रधानमंत्री हैं, इसलिए मुझे यह पुरस्कार मिला है, यदि नहीं होते तो मुझे नहीं मिला होता …नहीं जानता कि पहले क्यों नहीं।’

Read More: रविंद्र जडेजा ने उड़ाए बल्लेबाजों के तोते, 7 विकेट लेकर मैदान पर बरपाया कहर, 6 महीने बाद किया है कमबैक

उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘पुरस्कार आएंगे और जाएंगे, कोई यह नहीं देखेगा कि किसी लेखक को कौन सा पुरस्कार मिला है, अगर उन्हें (पाठकों को) उनकी (लेखक) पुस्तकों में रुचि है तो वे इसे पसंद करेंगे। लेखक की किसी न किसी दिन मृत्यु हो सकती है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या उनकी मृत्यु के बाद भी उनकी पुस्तक की प्रासंगिकता बनी रहेगी।’’

Read More: Hockey World Cup : फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी ये 4 टीमें, कल इन देशों के बीच होगा मुकाबला

भैरप्पा प्रतिष्ठित कन्नड़ लेखक हैं, जिनकी कृतियों का 14 से अधिक भाषाओं में अनुवाद किया गया है। उन्हें पद्म श्री, सरस्वती सम्मान, साहित्य अकादमी पुरस्कार आदि से सम्मानित किया जा चुका है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers