प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - December 23, 2023 / 06:27 PM IST,
    Updated On - December 23, 2023 / 06:27 PM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”किसानों के कल्याण के लिए जीवनपर्यंत समर्पित रहे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।”

जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सिंह एक समाजवादी नेता थे, जिन्हें किसानों का जबरदस्त समर्थन प्राप्त था। वह अपने समय के दिग्गज राजनेताओं में से एक थे।

चौधरी चरण सिंह जुलाई 1979 से जनवरी 1980 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का जन्म वर्ष 1902 में उत्तर प्रदेश में हुआ और 1987 में उनका निधन हुआ।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन