Jairam Ramesh On PM Modi: ‘डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए मोदी ने किया गाजा प्रस्ताव का समर्थन’, कांग्रेस ने पीएम पर साधा निशाना 

Jairam Ramesh On PM Modi: 'डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए मोदी ने किया गाजा प्रस्ताव का समर्थन', कांग्रेस ने पीएम पर साधा निशाना 

Jairam Ramesh On PM Modi: ‘डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए मोदी ने किया गाजा प्रस्ताव का समर्थन’, कांग्रेस ने पीएम पर साधा निशाना 

Jairam Ramesh On PM Modi/ Image Credit: X Handle

Modified Date: October 1, 2025 / 01:50 pm IST
Published Date: October 1, 2025 1:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस ने गाजा प्रस्ताव का समर्थन करने पर पीएम मोदी पर साधा निशाना।
  • कांग्रेस ने कहा - नाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए मोदी ने किया गाजा प्रस्ताव का समर्थन।
  • कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा है निशाना।

Jairam Ramesh On PM Modi: नई दिल्ली: कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित गाजा शांति प्रस्ताव को लेकर बुधवार को सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि, ट्रंप को खुश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका समर्थन किया, लेकिन गाजा में नरसंहार पर वह चुप रहे जो ‘नैतिक कायरता’ है।

यह भी पढ़ें: Indore News: दशहरे पर रावण की जगह सोनम रघुवंशी समेत इन महिलाओं का पुतला दहन, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, मां ने लगाई थी याचिका

जयराम रमेश ने किया ट्वीट

Jairam Ramesh On PM Modi:  पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘अपने अच्छे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप को खुश करने और अपने दूसरे अच्छे मित्र बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा के लिए घोषित नयी 20 सूत्री योजना का स्वागत किया है। लेकिन इस योजना पर बुनियादी और चिंताजनक सवाल अब भी बने हुए हैं।’ उन्होंने सवाल किया, ‘ प्रस्तावित प्रशासनिक ढांचे में गाजा के लोग स्वयं कहाँ हैं? एक पूर्ण रूप से मान्यता प्राप्त फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना के लिए रोडमैप (रूपरेखा) कहां है?’

 ⁠

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission DA Hike: आज होगा 3 से 4 फ़ीसदी महंगाई भत्ते का ऐलान!.. दशहरे से पहले सरकारी कर्मचारी को मिलेगी 2025 की सबसे बड़ी सौगात..

गाजा में हुए नरसंहार के लिए जवाबदेही कहां है?

Jairam Ramesh On PM Modi:  जयराम रमेश ने कहा कि, अमेरिका और इजराइल कब तक फ़लस्तीनी राष्ट्र के दर्जे की अनदेखी करते रहेंगे, जिसे संयुक्त राष्ट्र के 157 सदस्य देशों ने पहले ही मान्यता दे दी है-और जिसकी पहल भारत ने नवंबर 1988 में की थी? उन्होंने यह सवाल भी किया कि पिछले बीस महीनों में गाजा में हुए नरसंहार के लिए जवाबदेही कहां है? कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘प्रधानमंत्री ने उन भयावह अत्याचारों पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी है, जिनमें गाजा के हजारों निर्दोष नागरिकों की जान गई है। यह अत्यंत घोर नैतिक कायरता है और उस हर मूल्य और आदर्श के साथ विश्वासघात है, जिसके लिए भारत खड़ा रहा है।’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.