PM Modi will celebrate Choti Diwali in Ayodhya
उत्तराखंड: कल यानी 21 अक्टूबर को करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें माना से माना दर्रा (NH07) सड़क चौड़ीकरण परियोजना शामिल है।
माना गांव की एक महिला ने कहा, “यहां रोज़गार की जरूरत है। उम्मीद है कि इसपर काम किया जाएगा।”
उत्तराखंड: PM मोदी कल उत्तराखंड यात्रा के दौरान करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें माना से माना दर्रा (NH07) सड़क चौड़ीकरण परियोजना शामिल है।
माना गांव की एक महिला ने कहा, "यहां रोज़गार की जरूरत है। उम्मीद है कि इसपर काम किया जाएगा।" pic.twitter.com/e4YxqxQB6O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2022