PM Modi Today Program : आज दो राज्यों के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, केरल और तमिलनाडु में जनसभाओं को करेंगे संबोधित

PM Modi Today Program : पीएम मोदी आज दक्षिण भारत के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी पहले केरल और उसके बाद तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे।

  •  
  • Publish Date - April 15, 2024 / 07:26 AM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 07:26 AM IST

नई दिल्ली : PM Modi Today Program : देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी आज दक्षिण भारत के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी पहले केरल और उसके बाद तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी केरल में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पहले सुबह 11 बाजे अलाथुर और उसके बाद दोपहर 2 बजे अट्टिंगल में जनसभा को संबोधित करेंगे। केरल में जनसभाएं करने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे और वहां शाम 4:30 बजे तिरुनेलवेली में एक रैली को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें : MP Weather Update: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 2 से 3 डिग्री तक होगी तापमान में बढ़ोत्तरी 

सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे पीएम मोदी

PM Modi Today Program :यहां पीएम मोदी तिरुनेलवेली संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवार नैनार नागेंथिरन और अन्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। सूत्रों ने कहा कि 26 अप्रैल के चुनावों के लिए भाजपा के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से, वह 15 अप्रैल को दोनों जिलों में से प्रत्येक में दो सार्वजनिक बैठकों में भाग लेंगे। यह पीएम मोदी की केरल की छठी यात्रा है।

यह भी पढ़ें : CM Sai Today Program : मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल आज दाखिल करेंगे नामांकन, रैली में शामिल होंगे सीएम विष्णुदेव साय 

19 मार्च को भी पीएम ने किया था केर दौरा

PM Modi Today Program : उन्होंने आखिरी बार 19 मार्च को केरल का दौरा किया था जब उन्होंने पलक्कड़ जिले में एक विशाल रोड शो किया था। उनके पलक्कड़ रोड शो के बाद 15 मार्च को पथानामथिट्टा शहर में एक सार्वजनिक बैठक हुई। जहां उन्होंने दक्षिणी केरल निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे एनडीए उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाया। इससे पहले उन्होंने जनवरी में दो बार और फरवरी में एक बार राज्य का दौरा किया था।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp