आज केदारनाथ यात्रा पर रहेंगे PM Modi, कर सकते हैं बड़े एलान, जानें कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल

आज केदारनाथ यात्रा पर रहेंगे PM Modi, कर सकते हैं बड़े एलान, जानें कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल

  •  
  • Publish Date - November 5, 2021 / 06:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

PM Modi in Kedarnath

नई दिल्‍ली, PM Modi in Kedarnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर दिन शुक्रवार को केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाएंगे। पीएम मोदी के केदारनाथ धाम के कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को विशेष विमान से सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) उनकी अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर के जरिए केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह पौने आठ बजे केदारनाथ पहुंचेंगे। केदारनाथ धाम में सबसे पहले पीएम मोदी भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य के नवनिर्मित समाधि स्थल पहुंचेंगे जहां समाधि का शिलान्यास और शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने का कार्यक्रम भी है।

read more: राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीपावली पर शहर की रोशनी का अवलोकन किया
वहीं पीएम मोदी केदारनाथ में लगभग 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी केदारनाथ में लगभग साढ़े तीन घंटे रहेंगे। केदारनाथ में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे।

अपने कार्यक्रमों के दौरान पीएम मोदी बड़े एलान कर सकते हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश भर के शिवालय, ज्योर्तिलिंग, शंकराचार्य के मठों में भी होगा। इस दौरान उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ता 35 शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। पीएम मोदी सुबह 11.15 बजे केदारनाथ से रवाना होंगे।

read more: हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और नगालैंड ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती की
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। धामी ने भगवान भोले नाथ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लिया। मुख्‍यमंत्री धामी ने देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग कर रहे तीर्थ पुरोहितों से भी बातचीत की।

धामी ने पुरोहितों को भरोसा दिया कि उनकी सरकार तीर्थों के पंडा, पुरोहित और पुजारियों के मान-सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचाएगी। गौरतलब है कि दौरे की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को केदारनाथ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं अन्‍य नेताओं को पुरोहितों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा था।