PM Modi Seoni Visit
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजधानी दिल्ली के कर्तव्य-पथ (विजय चौक) पर शाम 5 बजे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का समापन करेंगे। इस दौरान वो अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का उद्घाटन भी करेंगे और देश के वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देंगे।
Read more: Karva Chauth 2023: करवा चौथ कब है..? यहां जानें चंद्रोदय का समय, मुहूर्त और पूजा विधि
यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अवसर में किया जा रहा है। बता दें कि देशभर के गांवों से साढ़े आठ हजार अमृत कलशों में मिट्टी भरकर दिल्ली लाई गई है। इसे 30 अक्टूबर को कर्तव्य पथ के पास रखे भारत कलश में इकट्ठा किया गया है। इसे आज पीएम नमन करेंगे। फिर बाद में इसी मिट्टी से कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनाई जाएगी।
Read more: CG Weather Update: प्रदेश में छाया हल्का कोहरा, राजधानी समेत इन जिलों में लुढ़का पारा…
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में अमृत कलश यात्रा भी शामिल है। 6 लाख से अधिक गांवों और शहरी क्षेत्रों के से मिट्टी और चावल के दानों के संग्रह को अमृत कलश यात्रियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लाया गया है। मंत्रालय ने बताया कि आज कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत’ प्लेटफॉर्म भी लॉन्च करेंगे।