PM Modi will visit Kanyakumari
भोपाल
भीषण गर्मी का कहर...
भोपाल में आज तापमान 45.1 डिग्री दर्ज...
सड़क चलते 2 लोगों की मौत..हीट स्ट्रोक के लक्षण के बाद तोड़ा दम..
भोपाल नगर निगम में ठेकेदार 36 साल के अजय प्रधान की दोपहर 3 बजे कार में बैठे-बैठे मौत..
57 साल के धीरेंद्र कुमार की दोपहर लालघाटी से अपने घर अशोका गार्डन जाते समय मौत..
अचानक ही तेज़ धूप में उल्टी के साथ मुहं से निकली झाग...
रायपुर ब्रेकिंग ,
दंतेवाड़ा में 15 नक्सलियों की गिरफ्तारी पर सीएम विष्णुदेव साय ने दी सुरक्षाबलों को बधाई,
कहा - नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी,
सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि - *सुरक्षाबलों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दंतेवाड़ा के गिरसापारा की दूरस्थ पहाड़ियों से 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है,
नक्सलमुक्त बस्तर की दिशा में यह एक और कदम है,
नक्सलवाद के खात्मे के लक्ष्य को लेकर हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है, जो उसके खात्मे तक जारी रहेगी,
रायपुर ब्रेकिंग
पीडिया मुठभेड़ को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान
तथाकथित फर्जी मुठभेड़ को लेकर सारा बस्तर लामबंद-दीपक बैज
सरकार मुठभेड़ की जांच से डर क्यों रही - दीपक बैज
गृहमंत्री हमारे साथ ग्रामीण से मिलने पीडिया चले सच्चाई पता चल जायेगी
जबलपुर - 11 निजी स्कूलों द्वारा 81.30 करोड़ रु की अवैध फीस वसूली का मामला
क्राइस्ट चर्च बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल से जुड़े 5 आरोपियों को बढ़ाई गई पुलिस रिमांड
5 आरोपियों की 30 मई तक मिली पुलिस रिमांड
बिशप और चेयरमैन अजय उमेश जेम्स ,अतुल अब्राहम, सदस्य,एकता पीटर, एल एम साठे को पुलिस रिमांड
क्राइस्ट चर्च स्कूल,सालीवाडा के प्रिंसिपल भेजे गए जेल
पास्टर एस नितेश सिंह भी भेजे गए न्यायिक अभिरक्षा में जेल
रायपुर ब्रेकिंग ,
आजादी के 75 वर्षों बाद गरियाबंद के छिंदौला गांव में पहुंची बिजली,
गांव वालों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भेजा न्यौता,
मुख्यमंत्री बोले - जनता खुश है, इससे बड़ी खुशी हमारे लिए क्या हो सकती है,
रायपुर
बोर्ड परीक्षा के परिणाम का होगा विश्लेषण
स्कूल शिक्षा सचिव ने माशिमं की सचिव से मांगी रिपोर्ट
माशिमं अब खराब रिजल्ट वाले स्कूलों की जानकारी मांगेगा
प्राचार्यों से पूछा जायेगा खराब रिजल्ट की क्या है वजह
एक हफ्ते में माशिमं स्कूल शिक्षा सचिव को सौंपेगा रिपोर्ट
जबलपुर- होटल संचालक की मौत पर हंगामा
मृतक के परिजनों ने किया सिहोरा थाने का घेराव
23 मई को घायल हालत में मिला था होटल संचालक
नहर किनारे घायल हालत में मिला था होटल संचालक
26 मई को नागपुर में इलाज के दौरान हुई थी मौत
परिजनों का आरोप किसी ने जानलेवा हमला कर किया था घायल
पुलिस की समझाइश के बाद माने परिजन
रायपुर ब्रेकिंग ,
श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ता में हुई वृद्धि ,
श्रम विभाग ने जारी किया आदेश,
अकुशल श्रमिकों के लिए 10,900 रूपए, अर्द्धकुशल 11,550 रूपए, कुशल 12,330 रूपए और उच्च कुशल के लिए 13,110 रूपए प्रतिमाह वेतन निर्धारित ,
रायपुर ब्रेकिंग ,
कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा - भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि हम एक लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों की भर्ती करेंगे ,
इसके तहत 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के अनुमति के लिए वित्त विभाग को भेजा है ,
जैसे ही वित्त विभाग की स्वीकृति मिलती है भर्ती शुरू हो जाएगे,
जगपुरी (ओडिशा): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "ओडिशा में 25 साल से नवीन बाबू मुख्यमंत्री हैं, मगर आज भी यहां से पलायन नहीं रुका...मैं आपसे वादा करता हूं कि एक बार भाजपा की सरकार बना दीजिए, 5 साल में ही हर ओडिया युवा को यहीं रोजगार मिले, ऐसा ओडिशा हम बनाएंगे।"
पाकुड़ (झारखंड): पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और JMM की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कहा, "हम अपने स्थानीय लोगों को संरक्षित करने की बात कर रहे हैं। हिन्दुस्तान सब के लिए है। चुनाव में धर्म पर नहीं चुनाव में मुद्दों पर बात करनी चाहिए..."
दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करती हूं कि चाहे आपके क्षेत्र में पानी की कमी हो या नहीं, कृपया पानी की आपूर्ति का तर्कसंगत उपयोग करें... जिसे भी पर्याप्त पानी मिल रहा है, उसे पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए। मैं सभी से अपील करती हूं कि वे अपनी कारों को खुले पाइपों से ना धोएं...अगर यह सार्वजनिक अपील प्रभावी नहीं हुई, तो हमें पानी के अधिक उपयोग पर जुर्माना लगाना पड़ सकता है... दिल्ली भीषण गर्मी से गुजर रही है और हरियाणा दिल्ली में बहुत कम मात्रा में पानी छोड़ रहा है..."
मुंबई: पुणे कार दुर्घटना मामला पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "इस मामले में मैं पुणे पुलिस कमिश्नर के साथ पहले दिन से संपर्क में हूं... दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मैंने कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं..."
मयूरभंज, ओडिशा: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "हमने जो मुद्दे उठाए हैं, उनमें से कौन सा झूठ है? आज ओडिशा से इतने सारे युवा गुजरात चले गए हैं और वहां की फैक्टरियों में काम कर रहे हैं, क्या ये झूठ है? 'रत्न भंडार' की चाबी गायब है, क्या ये झूठ है? आज ओडिशा में सरकार में 1 लाख पद खाली हैं और नियुक्तियां नहीं हो रही हैं, क्या यह झूठ है?...हमें 'पांडियन-मुक्त' ओडिशा बनाना है..."
पटना, बिहार: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, "पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखता है और 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के काम करने का तरीका लोगों को पसंद आया है...देश की विदेश नीति भी बहुत अच्छी रही...देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें...देश में 400 पार का नारा सही है और बिहार में 40 की 40 सीटों पर हम विजय हासिल करेंगे..."
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज प्री मानसून वर्क की बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुई। उसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे...प्री मानसून वर्क के लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं...जीरो कॅज्युअल्टी मिशन हमारा मकसद है। कई मुद्दों पर चर्चा हुई है...सभी लोग अपनी टीम को लेकर तैनात हैं..."
बड़सर, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश): पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "राजनीतिक दल, राजनीतिक गठबंधन, राजनीतिक चुनाव है तो राजनीति नहीं करेंगे तो और क्या करेंगे।...." 'कांग्रेस अल्पसंख्यक वर्ग के बहुत बड़े दुश्मन हैं' के सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "वह (पीएम मोदी) पहले मन बना ले कि उनकी धारणा क्या है?"
देवरिया, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "...बाकी सभी लोग बायोलॉजिकल हैं लेकिन नरेंद्र मोदी जी बायोलॉजिकल नहीं हैं...उन्हें 'परमात्मा' ने अंबानी और अडानी की मदद के लिए भेजा है लेकिन 'परमात्मा' ने उन्हें किसानों और मजदूरों की मदद के लिए नहीं भेजा है...ये कैसे 'परमात्मा' हैं? ये नरेंद्र मोदी जी वाले 'परमात्मा हैं'..."
बारासात, उत्तर 24-परगना: प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "देश में संविधान... संविधान... संविधान... तानाशाही...तानाशाही...तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात यहां बंगाल में आकर देखो कि यहां पर क्या हो रहा है। आपकी बोलती बंद हो जाएगी..."
बारासात, उत्तर 24-परगना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "TMC के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं...एक-एक रुपए का हिसाब होगा...अब तक लगभग 17,000 करोड़ रुपए मैं उन लोगों को लौटा चुका हूं जिनसे पैसा लूटा गया था...बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले उनके लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं।"
रायपुर। खारुन नदी से गुजरने वाली सिवरेज लाइन फटी
नदी में मिल रहा मल मूत्र वाले गंदे सिवरेज का पानी
नदी में हर सेकेंड मिल रहा हजारों लीटर गंदा प्रदूषित पानी
लगातार शिकायत के बाद भी जोन के अधिकारी नहीं कर रहे मरम्मत
नदी में कचरा भी गिरा रही नगर निगम की गाडियां
खारुन के संरक्षण में सामने आई निगम की बड़ी लापरवाही
जाजपुर, ओडिशा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...मैं नवीन पटनायक से पूछना चाहता हूं। नवीन बाबू रत्न भंडार की चाभी कौन छोड़ गया? ओडिया जनता को बताइए, आपने रत्न भंडार की डुप्लीकेट चाभी बनाई है या नहीं.... रत्न भंडार में से जो माल निकला वो कहां गया, इसका हिसाब क्या है? विश्व भर में महा प्रभु के भक्त हैं... दुनिया भर के लोगों ने महा प्रभु के लिए रत्न भंडार में जो समर्पित किया है वो महा प्रभु के लिए है। इस पर हाथ डालने वालों को भाजपा नहीं छोड़ेगी... "
#WATCH जाजपुर, ओडिशा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...मैं नवीन पटनायक से पूछना चाहता हूं। नवीन बाबू रत्न भंडार की चाभी कौन छोड़ गया? ओडिया जनता को बताइए, आपने रत्न भंडार की डुप्लीकेट चाभी बनाई है या नहीं.... रत्न भंडार में से जो माल निकला वो… pic.twitter.com/F6PBDHvdf9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
ऊना: PM मोदी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "उन्होंने 400 पार कहना शुरू किया, फिर कहना बंद हो गया। अब फिर से बोल रहे हैं। वे किस आधार पर कहते हैं मुझे नहीं पता। जनता इनकी राजनीति से थक गई है...इन्होंने हिमाचल प्रदेश में धन बल से चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की है। खुले आम लोकतंत्र के साथ अपराध कर रहे हैं। इनकी बातों पर मैं क्या टिप्पणी करूं..."
रायपुर झीरम हमले को लेकर बीजेपी के कार्टून पर उमेश पटेल का बयान
भाजपा आईटी सेल कुछ भी कार्टून जारी करने के पहले स्टडी करे
मैने कहा था कि सरकार से जांच की उम्मीद है
ये कभी नहीं कहा कि सरकार पर विश्वास है
इस बात का विश्वास जरुर है न्यायिक प्रक्रिया के तहत हम एक न एक दिन जांच के लिए सरकार पर दबाव डाल सकेंगे
केंद्रपाड़ा, ओडिशा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "...आपने(अरविंद केजरीवाल) अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है... हमें आपके स्वास्थ्य की भी चिंता है हमने एक बहुत सीनियर डॉक्टर से सलाह ली है। उनका कहना है कि ये सारे टेस्ट एक दिन में किए जा सकते हैं तो फिर आपको 7 दिन की अवधि क्यो चाहिए... आप पंजाब के चुनाव प्रचार में क्या कर रहे हैं?... आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो आपको दिल्ली वापस आ जाना चाहिए..."
#WATCH केंद्रपाड़ा, ओडिशा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "...आपने(अरविंद केजरीवाल) अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है... हमें आपके स्वास्थ्य की भी चिंता है हमने एक बहुत सीनियर… pic.twitter.com/NfYju2BHxP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
ई-वे बिल को लेकर उमेश पटेल का बयान।
ई वे बिल से इंसपेक्टर राज होगा। पहले बार्डर में चेकिंग होती थी अब हर जगह होगी। छोटे कारोबारियों के पास मैनपावर की कमी, ई बिल जनरेट करने में आएगी दिक्कतें। ई वे बिल लाने से कारोबारियों को मैनपावर बढाना पडेगा जिससे कास्ट बढेगी, आम उपभोक्ता की जेब पर असर होगा, छत्तीसगढ की इकानामी प्रभावित होगी। सरकार कारोबारियों से सार्थक चर्चा करे फिर बिल लाए।
हमीरपुर: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा, "लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारा देना आसान था। लेकिन वे न कभी लड़ी न लड़कियों के लिए खड़ी हुई। महिलाओं के साथ अत्याचार, अपराध और उनकी हत्या भी हुई लेकिन प्रियंका गांधी नजर नहीं आई..."
मुंबई, महाराष्ट्र: PM मोदी के इंटरव्यू पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "प्रधानमंत्री झूठ पर झूठ बोलते हैं। प्रधानमंत्री के पद और गरिमा के लिए यह अच्छी बात नहीं है। नरेंद्र मोदी होते हुए वे कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी होते हुए वे कुछ भी नहीं बोल सकते... आपने जनगणना क्यों नहीं करवाई?... जब राहुल गांधी ने मांग की कि जाती आधारित जनगणना हो तो आपने क्यों नहीं किया? ... आप OBC, दलितों और आदिवासियों को झूठा आश्वासन दे रहे हैं... कांग्रेस देश में अगर 60 साल तक सत्ता में थी, कांग्रेस ने देश की संवैधानिक व्यवस्था को संभाल कर रखा... इसलिए आपका(पीएम मोदी) कांग्रेस पर ये आरोप लगाने का अधिकार नहीं बनता... देश की जनता आपको समझ चुकी है..."
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: PM मोदी के इंटरव्यू पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "प्रधानमंत्री झूठ पर झूठ बोलते हैं। प्रधानमंत्री के पद और गरिमा के लिए यह अच्छी बात नहीं है। नरेंद्र मोदी होते हुए वे कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी होते हुए वे कुछ भी… pic.twitter.com/5jnVMBvUSQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
जबलपुर- विवेक तन्खा ने कंगना रणौत को कहा बदमिजाज़ फ़िल्म स्टार
मंडी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के बाद किया X पोस्ट
कांग्रेस प्रत्याशी जनसेवक के विरुद्ध है एक फिल्मी बदमिजाज स्टार
2014 में देश को असली आज़ादी मिलने के कंगना के बयान पर कसा तंज
गांधी, नेहरू, पटेल, शास्त्री, वाजपेयी का योगदान कंगना की जानकारी में नहीं
कंगना की भाषा और शैली हमेशा रहती है असंसदीय : तन्खा
ईश्वर मंडी की जनता को कंगना के प्रकोप से बचाए : तन्खा
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर छत्तीसगढ़ के कारोबारी
मामले पर पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
अब तक छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय गिरोह से बचा था
अब BJP सरकार में अंतरराष्ट्रीय गिरोह की धमक दिखी
BJP सरकार छोटे चोर को नहीं रोक नही पाई तो है बड़े गैंग को कहा रोक पाएगी
BJP सरकार पुलिस को बधाई दे,अपनी सफलता न माने
पुणे, महाराष्ट्र: पुणे कार दुर्घटना में डॉक्टरों पर लगे आरोपों की जांच के लिए जे जे अस्पताल की डीन डॉ. पल्लवी सपले ससून अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने कहा, "मेरे सहित एक समिति का गठन किया गया है... हमें कल्याणी नगर घटना के संबंध में ससून अस्पताल में हुई घटना की जांच करनी है। हमें यह पता लगाना होगा कि यह नियमों के तहत किया गया था या नहीं... हम रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे..."
रायपुर ब्रेकिंग ,
बेमेतरा बारूद फैक्ट्री हादसे के बाद साय सरकार उद्योगों की सुरक्षा को लेकर हुई सतर्क
अधिकारियों को उद्योगों पर सतत नजर रखते हुए समय समय में जांच करने के निर्देश
उधोग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा - सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं करने वाले उद्योगों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई ,
जांच में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर भी गिरेगी गाज ,
नई उद्योग नीति के लिए उद्योगपतियों से मांगे जा रहे हैं सुझाव
आचार संहिता खत्म होने के बाद नई उद्योग नीति शुरू होगा काम ,
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाने की तैयारी
चारों ओर से चमकाया जा रहा है प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को
जश्न के लिए कांग्रेस ने 1 क्विंटल लड्डुओं का दिया ऑर्डर
अंदर से लेकर बाहर तक चमकाया जा रहा है कांग्रेस कार्यालय...
कांग्रेस का दावा MP में 12 से 15 सीट जीत रहे हैं...
देश मे इंडिया अलायन्स की सरकार बन रही है...
4 जून को पूरे शहर के लोग पीसीसी में खाएंगे लड्डू...
इंदौर
राऊ से महू के बीच होगा रेलवे ट्रैक का सीआरएस
इंदौर से महू तक आमजन को इसकी सूचना देना किया शुरू
29 मई को होगा ट्रायल रन
130 की गति से होगा ट्रायल रन
पिछले सीआरएस ट्रायल में दो बच्चियां उतरीं थी मौत के घाट
ट्रायल के दौरान ट्रेन की चपेट में आई थी बच्चियां
इस बार पहले से ही आमजन को ट्रायल रन की दी जा रही है सूचना
ऑटो में लाउडस्पीकर लगा कर की जा रही है अनाउंसमेंट
अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को किया जा रहा है सूचित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद अनफिट नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध कार्रवाई....
31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों को closed down किया जा रहा है....
इंदौर सहित कई जिलों में हो चुकी है कार्यवाही....
कमिश्नर,मेडिकल एजुकेशन ने कलेक्टर्स को दी सूची….
कहा….हाईकोर्ट के आदेश अनुसार करें कार्रवाई....
इस आदेश से नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी नहीं होंगे प्रभावित,विद्यार्थी दे सकेंगे परीक्षा...
INDIA Live News & Updates 28th May 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई से 1 जून तक 24 घंटे कन्याकुमारी में ध्यान करेंगे। वह उसी स्थान पर मध्यस्थता करेंगे जहां स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान किया था। पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद उन्होंने कुछ दिन उत्तराखंड में बिताए थे। सभी एग्जिट पोल 1 जून को आएंगे।
INDIA Live News & Updates 28th May 2024: ऊना: PM मोदी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “उन्होंने 400 पार कहना शुरू किया, फिर कहना बंद हो गया। अब फिर से बोल रहे हैं। वे किस आधार पर कहते हैं मुझे नहीं पता। जनता इनकी राजनीति से थक गई है…इन्होंने हिमाचल प्रदेश में धन बल से चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की है। खुले आम लोकतंत्र के साथ अपराध कर रहे हैं। इनकी बातों पर मैं क्या टिप्पणी करूं…”
#WATCH ऊना: PM मोदी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “उन्होंने 400 पार कहना शुरू किया, फिर कहना बंद हो गया। अब फिर से बोल रहे हैं। वे किस आधार पर कहते हैं मुझे नहीं पता। जनता इनकी राजनीति से थक गई है…इन्होंने हिमाचल प्रदेश में धन बल से चुनी हुई सरकार को… https://t.co/XYognHx3Dy pic.twitter.com/K7JIf0hjZk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है। उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। जहां-जहां ये लोग सत्ता में आए, आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई। आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार हैं – नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण।
INDIA Live News & Updates 28th May 2024: रायपुर: नौतपा का दौर हैं और गर्मी अपने पूरे शबाब पर हैं। बात करें छत्तीसगढ़ के तीन संभाग रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर की तो यहां के जिलों में पारा 40 डिग्री से पार जा चुका हैं। (Heatwave in Chhattisgarh Today) इन शहरों में दिन में धूप तो रातों में उमस कहर ढा रहा हैं।
बात करें प्रदेश में तापमान की तो बड़े शहरों में यह तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुँच चुका हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। बताया गया हैं कि आज मंगलवार को भी तापमान 45 से अधिक रहेगा। ऐसे में लोग घरो से बहार निकलने पे एहतियात बरतें। ज्यादा जरूरी होने पर बचाव के उपायों के साथ सफर करें।
भोपाल
भीषण गर्मी का कहर...
भोपाल में आज तापमान 45.1 डिग्री दर्ज...
सड़क चलते 2 लोगों की मौत..हीट स्ट्रोक के लक्षण के बाद तोड़ा दम..
भोपाल नगर निगम में ठेकेदार 36 साल के अजय प्रधान की दोपहर 3 बजे कार में बैठे-बैठे मौत..
57 साल के धीरेंद्र कुमार की दोपहर लालघाटी से अपने घर अशोका गार्डन जाते समय मौत..
अचानक ही तेज़ धूप में उल्टी के साथ मुहं से निकली झाग...
रायपुर ब्रेकिंग ,
दंतेवाड़ा में 15 नक्सलियों की गिरफ्तारी पर सीएम विष्णुदेव साय ने दी सुरक्षाबलों को बधाई,
कहा - नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी,
सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि - *सुरक्षाबलों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दंतेवाड़ा के गिरसापारा की दूरस्थ पहाड़ियों से 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है,
नक्सलमुक्त बस्तर की दिशा में यह एक और कदम है,
नक्सलवाद के खात्मे के लक्ष्य को लेकर हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है, जो उसके खात्मे तक जारी रहेगी,
रायपुर ब्रेकिंग
पीडिया मुठभेड़ को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान
तथाकथित फर्जी मुठभेड़ को लेकर सारा बस्तर लामबंद-दीपक बैज
सरकार मुठभेड़ की जांच से डर क्यों रही - दीपक बैज
गृहमंत्री हमारे साथ ग्रामीण से मिलने पीडिया चले सच्चाई पता चल जायेगी
जबलपुर - 11 निजी स्कूलों द्वारा 81.30 करोड़ रु की अवैध फीस वसूली का मामला
क्राइस्ट चर्च बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल से जुड़े 5 आरोपियों को बढ़ाई गई पुलिस रिमांड
5 आरोपियों की 30 मई तक मिली पुलिस रिमांड
बिशप और चेयरमैन अजय उमेश जेम्स ,अतुल अब्राहम, सदस्य,एकता पीटर, एल एम साठे को पुलिस रिमांड
क्राइस्ट चर्च स्कूल,सालीवाडा के प्रिंसिपल भेजे गए जेल
पास्टर एस नितेश सिंह भी भेजे गए न्यायिक अभिरक्षा में जेल
रायपुर ब्रेकिंग ,
आजादी के 75 वर्षों बाद गरियाबंद के छिंदौला गांव में पहुंची बिजली,
गांव वालों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भेजा न्यौता,
मुख्यमंत्री बोले - जनता खुश है, इससे बड़ी खुशी हमारे लिए क्या हो सकती है,
रायपुर
बोर्ड परीक्षा के परिणाम का होगा विश्लेषण
स्कूल शिक्षा सचिव ने माशिमं की सचिव से मांगी रिपोर्ट
माशिमं अब खराब रिजल्ट वाले स्कूलों की जानकारी मांगेगा
प्राचार्यों से पूछा जायेगा खराब रिजल्ट की क्या है वजह
एक हफ्ते में माशिमं स्कूल शिक्षा सचिव को सौंपेगा रिपोर्ट
जबलपुर- होटल संचालक की मौत पर हंगामा
मृतक के परिजनों ने किया सिहोरा थाने का घेराव
23 मई को घायल हालत में मिला था होटल संचालक
नहर किनारे घायल हालत में मिला था होटल संचालक
26 मई को नागपुर में इलाज के दौरान हुई थी मौत
परिजनों का आरोप किसी ने जानलेवा हमला कर किया था घायल
पुलिस की समझाइश के बाद माने परिजन
रायपुर ब्रेकिंग ,
श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ता में हुई वृद्धि ,
श्रम विभाग ने जारी किया आदेश,
अकुशल श्रमिकों के लिए 10,900 रूपए, अर्द्धकुशल 11,550 रूपए, कुशल 12,330 रूपए और उच्च कुशल के लिए 13,110 रूपए प्रतिमाह वेतन निर्धारित ,
रायपुर ब्रेकिंग ,
कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा - भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि हम एक लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों की भर्ती करेंगे ,
इसके तहत 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के अनुमति के लिए वित्त विभाग को भेजा है ,
जैसे ही वित्त विभाग की स्वीकृति मिलती है भर्ती शुरू हो जाएगे,
जगपुरी (ओडिशा): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "ओडिशा में 25 साल से नवीन बाबू मुख्यमंत्री हैं, मगर आज भी यहां से पलायन नहीं रुका...मैं आपसे वादा करता हूं कि एक बार भाजपा की सरकार बना दीजिए, 5 साल में ही हर ओडिया युवा को यहीं रोजगार मिले, ऐसा ओडिशा हम बनाएंगे।"
पाकुड़ (झारखंड): पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और JMM की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कहा, "हम अपने स्थानीय लोगों को संरक्षित करने की बात कर रहे हैं। हिन्दुस्तान सब के लिए है। चुनाव में धर्म पर नहीं चुनाव में मुद्दों पर बात करनी चाहिए..."
दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करती हूं कि चाहे आपके क्षेत्र में पानी की कमी हो या नहीं, कृपया पानी की आपूर्ति का तर्कसंगत उपयोग करें... जिसे भी पर्याप्त पानी मिल रहा है, उसे पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए। मैं सभी से अपील करती हूं कि वे अपनी कारों को खुले पाइपों से ना धोएं...अगर यह सार्वजनिक अपील प्रभावी नहीं हुई, तो हमें पानी के अधिक उपयोग पर जुर्माना लगाना पड़ सकता है... दिल्ली भीषण गर्मी से गुजर रही है और हरियाणा दिल्ली में बहुत कम मात्रा में पानी छोड़ रहा है..."
मुंबई: पुणे कार दुर्घटना मामला पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "इस मामले में मैं पुणे पुलिस कमिश्नर के साथ पहले दिन से संपर्क में हूं... दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मैंने कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं..."
मयूरभंज, ओडिशा: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "हमने जो मुद्दे उठाए हैं, उनमें से कौन सा झूठ है? आज ओडिशा से इतने सारे युवा गुजरात चले गए हैं और वहां की फैक्टरियों में काम कर रहे हैं, क्या ये झूठ है? 'रत्न भंडार' की चाबी गायब है, क्या ये झूठ है? आज ओडिशा में सरकार में 1 लाख पद खाली हैं और नियुक्तियां नहीं हो रही हैं, क्या यह झूठ है?...हमें 'पांडियन-मुक्त' ओडिशा बनाना है..."
पटना, बिहार: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, "पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखता है और 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के काम करने का तरीका लोगों को पसंद आया है...देश की विदेश नीति भी बहुत अच्छी रही...देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें...देश में 400 पार का नारा सही है और बिहार में 40 की 40 सीटों पर हम विजय हासिल करेंगे..."
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज प्री मानसून वर्क की बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुई। उसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे...प्री मानसून वर्क के लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं...जीरो कॅज्युअल्टी मिशन हमारा मकसद है। कई मुद्दों पर चर्चा हुई है...सभी लोग अपनी टीम को लेकर तैनात हैं..."
बड़सर, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश): पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "राजनीतिक दल, राजनीतिक गठबंधन, राजनीतिक चुनाव है तो राजनीति नहीं करेंगे तो और क्या करेंगे।...." 'कांग्रेस अल्पसंख्यक वर्ग के बहुत बड़े दुश्मन हैं' के सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "वह (पीएम मोदी) पहले मन बना ले कि उनकी धारणा क्या है?"
देवरिया, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "...बाकी सभी लोग बायोलॉजिकल हैं लेकिन नरेंद्र मोदी जी बायोलॉजिकल नहीं हैं...उन्हें 'परमात्मा' ने अंबानी और अडानी की मदद के लिए भेजा है लेकिन 'परमात्मा' ने उन्हें किसानों और मजदूरों की मदद के लिए नहीं भेजा है...ये कैसे 'परमात्मा' हैं? ये नरेंद्र मोदी जी वाले 'परमात्मा हैं'..."
बारासात, उत्तर 24-परगना: प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "देश में संविधान... संविधान... संविधान... तानाशाही...तानाशाही...तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात यहां बंगाल में आकर देखो कि यहां पर क्या हो रहा है। आपकी बोलती बंद हो जाएगी..."
बारासात, उत्तर 24-परगना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "TMC के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं...एक-एक रुपए का हिसाब होगा...अब तक लगभग 17,000 करोड़ रुपए मैं उन लोगों को लौटा चुका हूं जिनसे पैसा लूटा गया था...बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले उनके लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं।"
रायपुर। खारुन नदी से गुजरने वाली सिवरेज लाइन फटी
नदी में मिल रहा मल मूत्र वाले गंदे सिवरेज का पानी
नदी में हर सेकेंड मिल रहा हजारों लीटर गंदा प्रदूषित पानी
लगातार शिकायत के बाद भी जोन के अधिकारी नहीं कर रहे मरम्मत
नदी में कचरा भी गिरा रही नगर निगम की गाडियां
खारुन के संरक्षण में सामने आई निगम की बड़ी लापरवाही
जाजपुर, ओडिशा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...मैं नवीन पटनायक से पूछना चाहता हूं। नवीन बाबू रत्न भंडार की चाभी कौन छोड़ गया? ओडिया जनता को बताइए, आपने रत्न भंडार की डुप्लीकेट चाभी बनाई है या नहीं.... रत्न भंडार में से जो माल निकला वो कहां गया, इसका हिसाब क्या है? विश्व भर में महा प्रभु के भक्त हैं... दुनिया भर के लोगों ने महा प्रभु के लिए रत्न भंडार में जो समर्पित किया है वो महा प्रभु के लिए है। इस पर हाथ डालने वालों को भाजपा नहीं छोड़ेगी... "
#WATCH जाजपुर, ओडिशा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...मैं नवीन पटनायक से पूछना चाहता हूं। नवीन बाबू रत्न भंडार की चाभी कौन छोड़ गया? ओडिया जनता को बताइए, आपने रत्न भंडार की डुप्लीकेट चाभी बनाई है या नहीं.... रत्न भंडार में से जो माल निकला वो… pic.twitter.com/F6PBDHvdf9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
ऊना: PM मोदी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "उन्होंने 400 पार कहना शुरू किया, फिर कहना बंद हो गया। अब फिर से बोल रहे हैं। वे किस आधार पर कहते हैं मुझे नहीं पता। जनता इनकी राजनीति से थक गई है...इन्होंने हिमाचल प्रदेश में धन बल से चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की है। खुले आम लोकतंत्र के साथ अपराध कर रहे हैं। इनकी बातों पर मैं क्या टिप्पणी करूं..."
रायपुर झीरम हमले को लेकर बीजेपी के कार्टून पर उमेश पटेल का बयान
भाजपा आईटी सेल कुछ भी कार्टून जारी करने के पहले स्टडी करे
मैने कहा था कि सरकार से जांच की उम्मीद है
ये कभी नहीं कहा कि सरकार पर विश्वास है
इस बात का विश्वास जरुर है न्यायिक प्रक्रिया के तहत हम एक न एक दिन जांच के लिए सरकार पर दबाव डाल सकेंगे
केंद्रपाड़ा, ओडिशा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "...आपने(अरविंद केजरीवाल) अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है... हमें आपके स्वास्थ्य की भी चिंता है हमने एक बहुत सीनियर डॉक्टर से सलाह ली है। उनका कहना है कि ये सारे टेस्ट एक दिन में किए जा सकते हैं तो फिर आपको 7 दिन की अवधि क्यो चाहिए... आप पंजाब के चुनाव प्रचार में क्या कर रहे हैं?... आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो आपको दिल्ली वापस आ जाना चाहिए..."
#WATCH केंद्रपाड़ा, ओडिशा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "...आपने(अरविंद केजरीवाल) अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है... हमें आपके स्वास्थ्य की भी चिंता है हमने एक बहुत सीनियर… pic.twitter.com/NfYju2BHxP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
ई-वे बिल को लेकर उमेश पटेल का बयान।
ई वे बिल से इंसपेक्टर राज होगा। पहले बार्डर में चेकिंग होती थी अब हर जगह होगी। छोटे कारोबारियों के पास मैनपावर की कमी, ई बिल जनरेट करने में आएगी दिक्कतें। ई वे बिल लाने से कारोबारियों को मैनपावर बढाना पडेगा जिससे कास्ट बढेगी, आम उपभोक्ता की जेब पर असर होगा, छत्तीसगढ की इकानामी प्रभावित होगी। सरकार कारोबारियों से सार्थक चर्चा करे फिर बिल लाए।
हमीरपुर: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा, "लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारा देना आसान था। लेकिन वे न कभी लड़ी न लड़कियों के लिए खड़ी हुई। महिलाओं के साथ अत्याचार, अपराध और उनकी हत्या भी हुई लेकिन प्रियंका गांधी नजर नहीं आई..."
मुंबई, महाराष्ट्र: PM मोदी के इंटरव्यू पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "प्रधानमंत्री झूठ पर झूठ बोलते हैं। प्रधानमंत्री के पद और गरिमा के लिए यह अच्छी बात नहीं है। नरेंद्र मोदी होते हुए वे कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी होते हुए वे कुछ भी नहीं बोल सकते... आपने जनगणना क्यों नहीं करवाई?... जब राहुल गांधी ने मांग की कि जाती आधारित जनगणना हो तो आपने क्यों नहीं किया? ... आप OBC, दलितों और आदिवासियों को झूठा आश्वासन दे रहे हैं... कांग्रेस देश में अगर 60 साल तक सत्ता में थी, कांग्रेस ने देश की संवैधानिक व्यवस्था को संभाल कर रखा... इसलिए आपका(पीएम मोदी) कांग्रेस पर ये आरोप लगाने का अधिकार नहीं बनता... देश की जनता आपको समझ चुकी है..."
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: PM मोदी के इंटरव्यू पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "प्रधानमंत्री झूठ पर झूठ बोलते हैं। प्रधानमंत्री के पद और गरिमा के लिए यह अच्छी बात नहीं है। नरेंद्र मोदी होते हुए वे कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी होते हुए वे कुछ भी… pic.twitter.com/5jnVMBvUSQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
जबलपुर- विवेक तन्खा ने कंगना रणौत को कहा बदमिजाज़ फ़िल्म स्टार
मंडी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के बाद किया X पोस्ट
कांग्रेस प्रत्याशी जनसेवक के विरुद्ध है एक फिल्मी बदमिजाज स्टार
2014 में देश को असली आज़ादी मिलने के कंगना के बयान पर कसा तंज
गांधी, नेहरू, पटेल, शास्त्री, वाजपेयी का योगदान कंगना की जानकारी में नहीं
कंगना की भाषा और शैली हमेशा रहती है असंसदीय : तन्खा
ईश्वर मंडी की जनता को कंगना के प्रकोप से बचाए : तन्खा
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर छत्तीसगढ़ के कारोबारी
मामले पर पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
अब तक छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय गिरोह से बचा था
अब BJP सरकार में अंतरराष्ट्रीय गिरोह की धमक दिखी
BJP सरकार छोटे चोर को नहीं रोक नही पाई तो है बड़े गैंग को कहा रोक पाएगी
BJP सरकार पुलिस को बधाई दे,अपनी सफलता न माने
पुणे, महाराष्ट्र: पुणे कार दुर्घटना में डॉक्टरों पर लगे आरोपों की जांच के लिए जे जे अस्पताल की डीन डॉ. पल्लवी सपले ससून अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने कहा, "मेरे सहित एक समिति का गठन किया गया है... हमें कल्याणी नगर घटना के संबंध में ससून अस्पताल में हुई घटना की जांच करनी है। हमें यह पता लगाना होगा कि यह नियमों के तहत किया गया था या नहीं... हम रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे..."
रायपुर ब्रेकिंग ,
बेमेतरा बारूद फैक्ट्री हादसे के बाद साय सरकार उद्योगों की सुरक्षा को लेकर हुई सतर्क
अधिकारियों को उद्योगों पर सतत नजर रखते हुए समय समय में जांच करने के निर्देश
उधोग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा - सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं करने वाले उद्योगों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई ,
जांच में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर भी गिरेगी गाज ,
नई उद्योग नीति के लिए उद्योगपतियों से मांगे जा रहे हैं सुझाव
आचार संहिता खत्म होने के बाद नई उद्योग नीति शुरू होगा काम ,
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाने की तैयारी
चारों ओर से चमकाया जा रहा है प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को
जश्न के लिए कांग्रेस ने 1 क्विंटल लड्डुओं का दिया ऑर्डर
अंदर से लेकर बाहर तक चमकाया जा रहा है कांग्रेस कार्यालय...
कांग्रेस का दावा MP में 12 से 15 सीट जीत रहे हैं...
देश मे इंडिया अलायन्स की सरकार बन रही है...
4 जून को पूरे शहर के लोग पीसीसी में खाएंगे लड्डू...
इंदौर
राऊ से महू के बीच होगा रेलवे ट्रैक का सीआरएस
इंदौर से महू तक आमजन को इसकी सूचना देना किया शुरू
29 मई को होगा ट्रायल रन
130 की गति से होगा ट्रायल रन
पिछले सीआरएस ट्रायल में दो बच्चियां उतरीं थी मौत के घाट
ट्रायल के दौरान ट्रेन की चपेट में आई थी बच्चियां
इस बार पहले से ही आमजन को ट्रायल रन की दी जा रही है सूचना
ऑटो में लाउडस्पीकर लगा कर की जा रही है अनाउंसमेंट
अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को किया जा रहा है सूचित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद अनफिट नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध कार्रवाई....
31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों को closed down किया जा रहा है....
इंदौर सहित कई जिलों में हो चुकी है कार्यवाही....
कमिश्नर,मेडिकल एजुकेशन ने कलेक्टर्स को दी सूची….
कहा….हाईकोर्ट के आदेश अनुसार करें कार्रवाई....
इस आदेश से नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी नहीं होंगे प्रभावित,विद्यार्थी दे सकेंगे परीक्षा...