PM Modi Garba Song Video: पीएम मोदी ने नवरात्रि पर लिखा गरबा गीत, युवा गायिका ने दी आवाज, यहां देखें वीडियो

PM Modi Garba Song Video: भक्तिमय माहौल के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरबा गीत ‘#AavatiKalay’ के जरिए मां दुर्गा को नमन किया है।

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 04:17 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 04:17 PM IST

PM Modi Garba Song Video

नई दिल्ली : PM Modi Garba Song Video: देश भर में इस समय नवरात्रि का शुभ समय चल रहा है ओट पूरा देश मां अंबे की आराधना और भक्ति में लीन है। इस भक्तिमय माहौल के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरबा गीत ‘#AavatiKalay’ के जरिए मां दुर्गा को नमन किया है। इस गाने को पीएम मोदी ने खुद लिखा है और इसके जरिए उन्होंने देवी दुर्गा की शक्ति और कृपा का वर्णन किया है।

यह भी पढ़ें : Ratanpur Mahamaya Mandir: रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों से SP की अपील, जानें क्या कहा 

युवा गायिका पूर्वा मंत्री ने गाया है गाना

PM Modi Garba Song Video: इस खूबसूरत गरबा गीत को युवा गायिका पूर्वा मंत्री ने अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत किया है। इसके लिए पीएम मोदी ने उनकी प्रशंसा करते हुए उनकी प्रतिभा को सराहा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “माँ दुर्गा का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। मैं पूर्वा मंत्री को इस गरबा को गाने और इतनी मधुर प्रस्तुति देने के लिए धन्यवाद देता हूं।”

नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा लिखा गया गरबा गीत #AavatiKalay मां दुर्गा की भक्ति में एक अनोखी पहल है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर इस गरबा की चर्चा हो रही है और लोग इसे बड़े उत्साह से सुन और शेयर कर रहे हैं।

यहां देखें वीडियो :-

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp