वाराणसी, उत्तर प्रदेश: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कहा, "...मुझे यहां आना बहुत पसंद है...यहां बहुत शांति है और मैं पहले भी यहां आ चुका हूं...आज का दिन बहुत खास है...हम मंदिर में गए थे और दर्शन बहुत अच्छे से हुए..."
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: अभिनेत्री कृति सेनन ने कहा, "आज 10 साल बाद मुझे वापस काशी आकर मंदिर के दर्शन करने का मौका मिला है। PM मोदी का जो 'विकास भी और विरासत भी' का प्रयास है उसका काशी बहुत अच्छा उदाहरण है...यहां बहुत विकास हुआ है, साथ-साथ काशी की जो अपनी भावना है, जो संस्कृति को साथ में लेकर काशी चलती है वे वही है जो 10 साल पहले थी।"
पटना: LJP(राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "...आपकी(RJD) एक बिहार की पार्टी है, उसमें भी लोकसभा में कोई भी सांसद नहीं है और आप घोषणा पत्र निकाल रहे हैं। लोकसभा का चुनाव देशभर का चुनाव होता है...भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है...जनता का मूड एकतरफा है...इस बार हर सीट पर हमारा जीत का अंतर बहुत बढ़ेगा..."
पटना: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "उसमें(घोषणा पत्र) गरीब कल्याण, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति पर फोकस किया गया है... प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 का भारत बनाने का संकल्प लिया है..."
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: लोकसभा चुनाव पर मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा, "हम अपना प्रचार कर रहे हैं...उम्मीदवारों की घोषणा होनी ही थी, अच्छा हुआ कि हो गए हैं...लोगों का उत्साह देखकर पूरी टीम प्रोत्साहित महसूस कर रही है..."
पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: भाजपा के घोषणापत्र-'संकल्प पत्र' पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह संपूर्ण भारत के उदय का संकल्प पत्र है...यह संकल्प पत्र विकसित भारत का संकल्प है जिसमें हर वर्ग का उत्थान सुनिश्चित किया गया है...देश में UCC का भी संकल्प इसमें प्रस्तुत किया गया है...इस बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी..."
मैसूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही है। देश को बांटने, तोड़ने और कमजोर करने के कांग्रेस के खतरनाक इरादे आज भी वैसे ही हैं...अब तो कांग्रेस देश से घृणा की सारी सीमाएं पार कर चुकी है। कर्नाटक की जनता साक्षी है कि जो भारत के खिलाफ बोलता है, कांग्रेस उसे पुरस्कार में चुनाव का टिकट दे देती है।"
मैसूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज दिन बहुत अहम दिन है, आज ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। ये संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है... अगर हम 10 साल पीछे के समय को याद करते हैं तो हमें लगता है कि हम कितना आगे आए हैं...बीजेपी का घोषणापत्र भविष्य के बड़े बदलावों की तस्वीर है। यह नये भारत की तस्वीर है।"
मैसूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कर्नाटक में NDA के पास एच. डी. देवेगौड़ा जैसे वरिष्ठ नेता का मार्गदर्शन है। हमारे पास येदियुरप्पा जैसे समर्पित और अनुभवी नेता हैं। हमें एच डी कुमारस्वामी जी का सक्रिय सहयोग है। इनका ये अनुभव कर्नाटक के विकास के लिए बहुत काम आएगा।"
भंडारा-गोंदिया, महाराष्ट्र: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस झूठ फैला रही है कि अगर भाजपा को 400 सीटें मिली, तो ये आरक्षण समाप्त कर देंगे। राहुल बाबा हमारे पास 2 टर्म से पूर्ण बहुमत है, हमने अपने बहुमत का उपयोग कभी भी आरक्षण को हटाने के लिए नहीं, बल्कि धारा 370 को हटाने और ट्रिपल तलाक को समाप्त करने के लिए जरूर किया है। जब तक भाजपा राजनीति में है, तब तक न हम आरक्षण हटाएंगे और न हटाने देंगे। ये हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है।"
भंडारा-गोंदिया, महाराष्ट्र: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस आज बाबा साहेब का नाम लेकर आज वोट मांगने के लिए घर घर घूम रही है।लेकिन 1954 के उपचुनाव में बाबा साहेब के खिलाफ मोर्चा लगाने का काम इसी कांग्रेस ने किया था...यही कांग्रेस थी जिसने 5 दशक तक शासन करने के बाद भी बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया...भाजपा ने बाबा साहेब से जुड़े हुए पांचों तीर्थ स्थानों को विकसित करके, बाबा साहेब को युगों-युगों तक अमर करने का काम किया।"
दिल्ली: पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं और पार्टी जहां से कहेगी, वहां से चुनाव लड़ूंगा चाहे वो जालंधर हो या कोई और जगह। कुछ देर में चीजें साफ हो जाएंगी...तैयारियों को लेकर पार्टियों में बैठकें होती रहती हैं...बैठकों में चर्चा आगे बढ़ते ही टिकटों की घोषणा कर दी जाएगी।"
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी नेता और मैनपुरी से पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "मौजूदा सरकार की कोई गारंटी नहीं है...यह सरकार पूरी तरह से विफल है, इनकी कोई गारंटी नहीं है...मेरा मानना है कि इस सरकार को हटाने के लिए सभी लोग तैयार हैं..."
जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पद यात्रा निकाली।
#WATCH जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पद यात्रा निकाली। pic.twitter.com/0dhtt2iKTc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
भिलाई- बर्थ-डे पार्टी में पुलिस की दबिश
बर्थ-डे पार्टी में ऑनलाइन सट्टा खेलते मिले लोग
महादेव बुक ID की तर्ज पर बनाया लोकल सट्टा एप
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
तीन आरोपियों में से 2 दुर्ग और 1 रायपुर निवासी
ACCU और पद्मनाभपुर थाना की कार्रवाई
अमित शाह ने कहा मोदी जी हमेशा आदिवासी कल्याण को ऊपर रखा है ,
भूपेश कक्का आदिवासी आदिवासी करते है कभी किसी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया बल्कि उसका विरोध किया ,
कांग्रेस से पूछा कि छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया ,
मोदी सरकार की किसानों और गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं और उसके फायदे की जानकारी दी ,
भूपेश बघेल के बारे में कहा कि वो कभी सच नहीं बोलते , उनकी वादाखिलाफी गिनाई
देश में कई घोटाले हुए लेकिन कोई भी भगवान के नाम पर नहीं हुआ भूपेश ने वो भी कर दिया
खैरागढ़, छत्तीसगढ़: राजनंदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया है, इससे भी बड़े मार्जिन के साथ इनको फिर से घर पर भेजने का काम करिए।"
#WATCH खैरागढ़, छत्तीसगढ़: राजनंदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया… pic.twitter.com/OPWJgbjSbF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का बड़ा एक्शन
पांच पटवारीयो को किया निलंबित
काम मे लापरवाही के चलते किया निलंबित
2 दिन पूर्व एडीएम ने किया था निरीक्षण ,
एडीएम की सबमिट रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई ,
पांच पटवारी और एक राजस्व निरीक्षक को कार्य लापरवाही और राजस्व विभाग कार्यों में अनियमितता को लेकर निलंबित कर दिया।
ऋषिता तिवारी पटवारी मल्हारगंज हरीश शर्मा पटवारी मल्हारगंज, ओम परमार पटवारी बिचोली ,नितेश राणा पटवारी राउ , प्रभु दयाल जूनी इंदौर, राजस्व निरीक्षक सुबोध
इन सभी लोगों को तत्काल निलंबित किया ।
मुरैना -
आचार संहिता के बीच चंबल में खुलेआम फायरिंग
युवक पिस्तौल से खुलेआम कर रहा फायरिंग
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग
ग्राम पंचायत करारी के मजरा रघुनाथपुर का बताया जा रहा युवक
वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी
गया: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज भाजपा का घोषणापत्र भी जारी हुआ है लेकिन भाजपा के घोषणापत्र में नौकरी के बारे में नहीं है, रोजगार के बारे में नहीं है, गरीबी कैसे कम करेंगे उसके बारे में नहीं है... हमें लगा था कि पीएम मोदी बिहार को कुछ देंगे लेकिन कुछ भी नहीं दिया... इस देश में 80 फीसदी किसान हैं... उन किसान भाइयों को लिए भी पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया।"
#WATCH गया: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज भाजपा का घोषणापत्र भी जारी हुआ है लेकिन भाजपा के घोषणापत्र में नौकरी के बारे में नहीं है, रोजगार के बारे में नहीं है, गरीबी कैसे कम करेंगे उसके बारे में नहीं है... हमें लगा था… pic.twitter.com/8PBJmEQbOm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
जबलपुर -
2 स्कूली बच्चों के मौत का मामला
हाइवे पार करने के दौरान 4 स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर ने रौंदा था
हादसे में 2 की मौके पर हुई थी मौत
ग्रामीणों ने सड़क की मांग करते हुए चुनाव बहिष्कार की दी थी चेतावनी
कलेक्टर कार्यालय में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी के बाद जागा प्रशासन
घटना स्थल के दोनो ओर से हटाए गए अवैध अतिक्रमण
तिलवारा थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव का मामला
बिहार: जमुई में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहते हैं, "आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि दूसरे देशों के लोग अभी से समय मांगने और अगले साल के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करने लगे हैं। जब किसी भी देश में चुनाव होते हैं। सरकार रहेगी या नहीं, इसे लेकर अस्थिरता है, लेकिन दुनिया ने मान लिया है कि पीएम मोदी दोबारा सत्ता संभालेंगे... ये एनडीए का चरित्र है कि हम जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं, हमने कहा कि हम धारा 370 हटाएंगे और हमने ऐसा किया हमने कहा कि हम अयोध्या में भव्य मंदिर बनाएंगे, और लोग हमें ताना मारते थे कि 'मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे', उन लोगों को मैं कहना चाहूंगा कि तारीख 22 जनवरी थी। एक अच्छा संकेत, रामलला को भव्य मंदिर में स्थानांतरित कर दिया गया है और दुनिया की कोई भी ताकत हमें 'राम राज्य' स्थापित करने से नहीं रोक सकती..."
#WATCH | Bihar: While addressing a public meeting in Jamui, Defence Minister Rajnath Singh says, "You'll be surprised to know that people from other countries have already started seeking time and inviting PM Modi for next year. When elections are held in any country, there lies… pic.twitter.com/I3vrNYnTac
— ANI (@ANI) April 14, 2024
डिब्रूगढ़, असम | केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल कहते हैं, ''...आपने कांग्रेस शासन के दौरान पूर्वोत्तर की स्थिति देखी होगी. संसाधनों और संभावनाओं से भरे ऐसे क्षेत्र को कांग्रेस की सौतेलेपन और भेदभावपूर्ण नीति के कारण पीछे रहना पड़ा. आज, 10 के दौरान -पीएम मोदी के कार्यकाल में, पूर्वोत्तर को दिए गए सभी अवसरों और समर्थन के साथ यह बढ़ गया है...अफस्पा को चरणबद्ध तरीके से वापस ले लिया जाएगा, इसके अलावा, पूर्वोत्तर में कहीं भी कोई अंतरराज्यीय विवाद नहीं होगा केवल पीएम मोदी और एचएम अमित शाह के कारण इस क्षेत्र में वापस लाया गया है..."
#WATCH | Dibrugarh, Assam | Union Minister Sarbananda Sonowal says, "...You would have seen the situation in the northeast during Congress regime. Such a region full of resources and possibilities had to stay behind due to the stepmotherly and discriminative policy of Congress.… pic.twitter.com/0LuPNQruRZ
— ANI (@ANI) April 14, 2024
श्योपुर- सागौन और अमरूद के बगीचे में लगी आग
बगीचे में रखी मधुमक्खियों की करीब 400 पेटियां भी जली
बगीचे के अंदर किया जा रहा था मधुमक्खी पालन
किसान को लाखों रुपये का नुकसान
गेहूं की नरवाई में लगी थी आग, चपेट में बगीचा भी आया
देहात थाना क्षेत्र के सौईं कला गांव की घटना
भिलाई-
राजधानी के फॉर्म हाउस दुर्ग पुलिस की रेड
बर्थडे पार्टी में ऑनलाइन सट्टा खेलते मिले लोग
महादेव बुक आईडी की तर्ज पर बनाया लोकल सट्टा एप
मैच की हर गेंद पर लग रहा था सट्टा
दुर्ग क्राइमब्रांच ने पद्मनाभपुर क्षेत्र से 1 आरोपी को पकड़ा
आरोपी के निशानदेही पर मारी रायपुर में रेड
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होशंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...आजादी के अनेक दशक तक कांग्रेस के एक ही परिवार ने सीधे या रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई है। इसी परिवार ने देश में आपातकाल या इमरजेंसी लगाई थी। कांग्रेस ने देश भर में लोकतांत्रिक सरकारों को जब मर्जी पत्तों के महल की तरह गिरा दिया। कांग्रेस ने अपने हिसाब से इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा और जो मन किया वो लिखवाया और खुद का ही महिमामंडन करवाया। कांग्रेस की मानें तो लोकतंत्र तब ठीक चल रहा था, फलफूल रहा था। लेकिन जैसे ही गरीब घर का बेटा प्रधानमंत्री बना वैसे ही कांग्रेस अफवाह फैलाने लगी कि मोदी आया है, संविधान और लोकतंत्र पर खतरा हो जाएगा। कांग्रेस वालों को पता नहीं है। ये बाबासाहेब का जो संविधान है, उसके कारण तो मोदी यहां पहुंचा है।"
पीएम मोदी ने बाबा साहब अम्बेडकर को याद किया
कहा, जो सम्मान कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी नहीं दिया, वो सम्मान बीजेपी सरकार ने दिया है
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब को अपमानित किया
बाबा साहब के संविधान के कारण की यह गरीब मां का बेटा आपसे तीसरी बार सेवा का आशीर्वाद मांग रहा है
यह बाबा साहब का संविधान है जिसके कारण आज देश की राष्ट्रपति 1 आदिवासी परिवार की बेटी है
जिस साज को सबसे अंत में रखा गया वंचित रखा गया us समाज की बेटी आज देश की पहली नागरिक है
हमने बाबा साहब को सिर्फ विचारों तक सीमित नहीं रखा, उनके विचारों को एक नई पहचान दी है, डिजिटल पेमेंट का नाम हमने भीम upi रखा है
देख की आजादी में राष्ट्र निर्माण में आदिवासी समाज का समृद्ध योगदान
इस मिट्टी ने कई स्वतंत्रता सेनानी दिए
भारतीय जनता पार्टी के रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में करेंगे नामांकन दाखिल,
रोड शो करते हुए शहर भ्रमण कर पहुंचेगे कलेक्ट्रेड,
एकात्म परिसर से शुरू होगा रोड शो , जयस्तंभ चौक , शारदा चौक , तात्यापारा चौक , सक्ति बाजार , सदर बाजार ,कोतवाली चौक होते हुए जय स्तंभ चौक और नगर घड़ी चौक होते हुए क्लेक्ट्रेड पहुंचेगा ,
आंबेडकर चौक में सभा की तैयारी ,
रोड शो जरिए सक्ति प्रदर्शन की तैयारी ,
महू-
डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती धूम धाम से मनाई
धार लोस प्रत्याशी सावित्री ठाकुर और विधायक उषा ठाकुर भी पहुंची स्मारक
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे
उपमुख्य मंत्री जगदीश देवड़ा भी जन्म भूमि पहुंचे
बाबा साहेब आंबेडकर की स्मारक पर माल्या अर्पण किया
रीवा अपडेट -
बच्चे का बोरवेल में गिरने का मामला
NDRF की रेस्क्यू टीम को जल्द मिल सकती है सफलता
मयंक के बेहद नजदीक पहुंची रेस्क्यू टीम
कुछ ही देर में बाहर आएगा मयंक
पिछले 43 घंटे से चल रहा रेस्क्यू
मनिका गांव में 6 साल का मयंक गिरा था बोरबेल में
लखनऊ (यूपी): भाजपा संकल्प पत्र पर यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "भाजपा का घोषणापत्र मोदी जी के गारंटी के रूप में है। फिर एक बार मोदी सरकार ये हमारी टैग लाइन है और मोदी की गारंटी पर जनता भरोसा कर रही है...हमने आधारभूत परिवर्तन किए हैं और इंडी गठबंधन दल की सरकारें 10 साल पहले थीं, 2004 -2014 तक जो सरकारें थी वो भ्रष्टाचार में डूबी सरकार थी...
#WATCH लखनऊ (यूपी): भाजपा संकल्प पत्र पर यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "भाजपा का घोषणापत्र मोदी जी के गारंटी के रूप में है। फिर एक बार मोदी सरकार ये हमारी टैग लाइन है और मोदी की गारंटी पर जनता भरोसा कर रही है...हमने आधारभूत परिवर्तन किए हैं और इंडी गठबंधन दल की सरकारें 10… pic.twitter.com/vA5aplcqtp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
दिल्ली: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, "...ये देश के सुझावों का संकल्प पत्र है, ये देश की आकांक्षाओं का संकल्प पत्र है, देश की आशाओं का संकल्प पत्र है... पीएम नरेंद्र मोदी वचन पूर्ति की पराकाष्ठा हैं... इस संकल्प पत्र के बाद भारत एक विश्व गुरू के रूप में उभरेगा... 4 वर्ग हैं, गरीब, अन्नदाता, युवा और महिला जो विकसित भारत के 4 स्तंभ हैं और हमारे संकल्प पत्र में आपको सबके लिए कुछ न कुछ मिलेगा..."
#WATCH भोपाल: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर म.प्र. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "भाजपा ने संविधान को कमजोर किया है। उनके सांसद ने कहा कि 400 सीटें चाहिए, संविधान बदलना है... उन्होंने भारत को किसानों की हत्या में प्रथम देश बनाया... पीएम मोदी ये बताने में असमर्थ हैं कि हमारा… pic.twitter.com/lZ4VQaLyeA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
Today Live News Updatest 14th April 2024: मैसूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही है। देश को बांटने, तोड़ने और कमजोर करने के कांग्रेस के खतरनाक इरादे आज भी वैसे ही हैं…अब तो कांग्रेस देश से घृणा की सारी सीमाएं पार कर चुकी है। कर्नाटक की जनता साक्षी है कि जो भारत के खिलाफ बोलता है, कांग्रेस उसे पुरस्कार में चुनाव का टिकट दे देती है।”
#WATCH मैसूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही है। देश को बांटने, तोड़ने और कमजोर करने के कांग्रेस के खतरनाक इरादे आज भी वैसे ही हैं…अब तो कांग्रेस देश से घृणा की सारी सीमाएं पार कर चुकी है। कर्नाटक की… pic.twitter.com/DcuswwSfQc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
Today Live News Updatest 14th April 2024: खैरागढ़, छत्तीसगढ़: राजनंदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया है, इससे भी बड़े मार्जिन के साथ इनको फिर से घर पर भेजने का काम करिए।”
#WATCH खैरागढ़, छत्तीसगढ़: राजनंदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया… pic.twitter.com/OPWJgbjSbF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
इससे पहले बीजेपी ने दावा किया था कि 2024 का घोषणापत्र विकास, समृद्ध भारत, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों पर केंद्रित होगा। (BJP sankalp patra 2024 Lok Sabha Election) भाजपा नेताओं ने बताया हैं कि उनका यह संकल्प पत्र सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर फोकस के साथ “मोदी की गारंटी, विकसित भारत 2047” पर आधारित होगा।
#WATCH दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना चुनाव घोषणापत्र – ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। pic.twitter.com/IcRjH1EruY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कहा, "...मुझे यहां आना बहुत पसंद है...यहां बहुत शांति है और मैं पहले भी यहां आ चुका हूं...आज का दिन बहुत खास है...हम मंदिर में गए थे और दर्शन बहुत अच्छे से हुए..."
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: अभिनेत्री कृति सेनन ने कहा, "आज 10 साल बाद मुझे वापस काशी आकर मंदिर के दर्शन करने का मौका मिला है। PM मोदी का जो 'विकास भी और विरासत भी' का प्रयास है उसका काशी बहुत अच्छा उदाहरण है...यहां बहुत विकास हुआ है, साथ-साथ काशी की जो अपनी भावना है, जो संस्कृति को साथ में लेकर काशी चलती है वे वही है जो 10 साल पहले थी।"
पटना: LJP(राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "...आपकी(RJD) एक बिहार की पार्टी है, उसमें भी लोकसभा में कोई भी सांसद नहीं है और आप घोषणा पत्र निकाल रहे हैं। लोकसभा का चुनाव देशभर का चुनाव होता है...भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है...जनता का मूड एकतरफा है...इस बार हर सीट पर हमारा जीत का अंतर बहुत बढ़ेगा..."
पटना: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "उसमें(घोषणा पत्र) गरीब कल्याण, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति पर फोकस किया गया है... प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 का भारत बनाने का संकल्प लिया है..."
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: लोकसभा चुनाव पर मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा, "हम अपना प्रचार कर रहे हैं...उम्मीदवारों की घोषणा होनी ही थी, अच्छा हुआ कि हो गए हैं...लोगों का उत्साह देखकर पूरी टीम प्रोत्साहित महसूस कर रही है..."
पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: भाजपा के घोषणापत्र-'संकल्प पत्र' पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह संपूर्ण भारत के उदय का संकल्प पत्र है...यह संकल्प पत्र विकसित भारत का संकल्प है जिसमें हर वर्ग का उत्थान सुनिश्चित किया गया है...देश में UCC का भी संकल्प इसमें प्रस्तुत किया गया है...इस बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी..."
मैसूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही है। देश को बांटने, तोड़ने और कमजोर करने के कांग्रेस के खतरनाक इरादे आज भी वैसे ही हैं...अब तो कांग्रेस देश से घृणा की सारी सीमाएं पार कर चुकी है। कर्नाटक की जनता साक्षी है कि जो भारत के खिलाफ बोलता है, कांग्रेस उसे पुरस्कार में चुनाव का टिकट दे देती है।"
मैसूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज दिन बहुत अहम दिन है, आज ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। ये संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है... अगर हम 10 साल पीछे के समय को याद करते हैं तो हमें लगता है कि हम कितना आगे आए हैं...बीजेपी का घोषणापत्र भविष्य के बड़े बदलावों की तस्वीर है। यह नये भारत की तस्वीर है।"
मैसूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कर्नाटक में NDA के पास एच. डी. देवेगौड़ा जैसे वरिष्ठ नेता का मार्गदर्शन है। हमारे पास येदियुरप्पा जैसे समर्पित और अनुभवी नेता हैं। हमें एच डी कुमारस्वामी जी का सक्रिय सहयोग है। इनका ये अनुभव कर्नाटक के विकास के लिए बहुत काम आएगा।"
भंडारा-गोंदिया, महाराष्ट्र: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस झूठ फैला रही है कि अगर भाजपा को 400 सीटें मिली, तो ये आरक्षण समाप्त कर देंगे। राहुल बाबा हमारे पास 2 टर्म से पूर्ण बहुमत है, हमने अपने बहुमत का उपयोग कभी भी आरक्षण को हटाने के लिए नहीं, बल्कि धारा 370 को हटाने और ट्रिपल तलाक को समाप्त करने के लिए जरूर किया है। जब तक भाजपा राजनीति में है, तब तक न हम आरक्षण हटाएंगे और न हटाने देंगे। ये हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है।"
भंडारा-गोंदिया, महाराष्ट्र: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस आज बाबा साहेब का नाम लेकर आज वोट मांगने के लिए घर घर घूम रही है।लेकिन 1954 के उपचुनाव में बाबा साहेब के खिलाफ मोर्चा लगाने का काम इसी कांग्रेस ने किया था...यही कांग्रेस थी जिसने 5 दशक तक शासन करने के बाद भी बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया...भाजपा ने बाबा साहेब से जुड़े हुए पांचों तीर्थ स्थानों को विकसित करके, बाबा साहेब को युगों-युगों तक अमर करने का काम किया।"
दिल्ली: पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं और पार्टी जहां से कहेगी, वहां से चुनाव लड़ूंगा चाहे वो जालंधर हो या कोई और जगह। कुछ देर में चीजें साफ हो जाएंगी...तैयारियों को लेकर पार्टियों में बैठकें होती रहती हैं...बैठकों में चर्चा आगे बढ़ते ही टिकटों की घोषणा कर दी जाएगी।"
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी नेता और मैनपुरी से पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "मौजूदा सरकार की कोई गारंटी नहीं है...यह सरकार पूरी तरह से विफल है, इनकी कोई गारंटी नहीं है...मेरा मानना है कि इस सरकार को हटाने के लिए सभी लोग तैयार हैं..."
जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पद यात्रा निकाली।
#WATCH जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पद यात्रा निकाली। pic.twitter.com/0dhtt2iKTc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
भिलाई- बर्थ-डे पार्टी में पुलिस की दबिश
बर्थ-डे पार्टी में ऑनलाइन सट्टा खेलते मिले लोग
महादेव बुक ID की तर्ज पर बनाया लोकल सट्टा एप
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
तीन आरोपियों में से 2 दुर्ग और 1 रायपुर निवासी
ACCU और पद्मनाभपुर थाना की कार्रवाई
अमित शाह ने कहा मोदी जी हमेशा आदिवासी कल्याण को ऊपर रखा है ,
भूपेश कक्का आदिवासी आदिवासी करते है कभी किसी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया बल्कि उसका विरोध किया ,
कांग्रेस से पूछा कि छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया ,
मोदी सरकार की किसानों और गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं और उसके फायदे की जानकारी दी ,
भूपेश बघेल के बारे में कहा कि वो कभी सच नहीं बोलते , उनकी वादाखिलाफी गिनाई
देश में कई घोटाले हुए लेकिन कोई भी भगवान के नाम पर नहीं हुआ भूपेश ने वो भी कर दिया
खैरागढ़, छत्तीसगढ़: राजनंदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया है, इससे भी बड़े मार्जिन के साथ इनको फिर से घर पर भेजने का काम करिए।"
#WATCH खैरागढ़, छत्तीसगढ़: राजनंदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया… pic.twitter.com/OPWJgbjSbF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का बड़ा एक्शन
पांच पटवारीयो को किया निलंबित
काम मे लापरवाही के चलते किया निलंबित
2 दिन पूर्व एडीएम ने किया था निरीक्षण ,
एडीएम की सबमिट रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई ,
पांच पटवारी और एक राजस्व निरीक्षक को कार्य लापरवाही और राजस्व विभाग कार्यों में अनियमितता को लेकर निलंबित कर दिया।
ऋषिता तिवारी पटवारी मल्हारगंज हरीश शर्मा पटवारी मल्हारगंज, ओम परमार पटवारी बिचोली ,नितेश राणा पटवारी राउ , प्रभु दयाल जूनी इंदौर, राजस्व निरीक्षक सुबोध
इन सभी लोगों को तत्काल निलंबित किया ।
मुरैना -
आचार संहिता के बीच चंबल में खुलेआम फायरिंग
युवक पिस्तौल से खुलेआम कर रहा फायरिंग
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग
ग्राम पंचायत करारी के मजरा रघुनाथपुर का बताया जा रहा युवक
वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी
गया: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज भाजपा का घोषणापत्र भी जारी हुआ है लेकिन भाजपा के घोषणापत्र में नौकरी के बारे में नहीं है, रोजगार के बारे में नहीं है, गरीबी कैसे कम करेंगे उसके बारे में नहीं है... हमें लगा था कि पीएम मोदी बिहार को कुछ देंगे लेकिन कुछ भी नहीं दिया... इस देश में 80 फीसदी किसान हैं... उन किसान भाइयों को लिए भी पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया।"
#WATCH गया: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज भाजपा का घोषणापत्र भी जारी हुआ है लेकिन भाजपा के घोषणापत्र में नौकरी के बारे में नहीं है, रोजगार के बारे में नहीं है, गरीबी कैसे कम करेंगे उसके बारे में नहीं है... हमें लगा था… pic.twitter.com/8PBJmEQbOm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
जबलपुर -
2 स्कूली बच्चों के मौत का मामला
हाइवे पार करने के दौरान 4 स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर ने रौंदा था
हादसे में 2 की मौके पर हुई थी मौत
ग्रामीणों ने सड़क की मांग करते हुए चुनाव बहिष्कार की दी थी चेतावनी
कलेक्टर कार्यालय में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी के बाद जागा प्रशासन
घटना स्थल के दोनो ओर से हटाए गए अवैध अतिक्रमण
तिलवारा थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव का मामला
बिहार: जमुई में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहते हैं, "आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि दूसरे देशों के लोग अभी से समय मांगने और अगले साल के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करने लगे हैं। जब किसी भी देश में चुनाव होते हैं। सरकार रहेगी या नहीं, इसे लेकर अस्थिरता है, लेकिन दुनिया ने मान लिया है कि पीएम मोदी दोबारा सत्ता संभालेंगे... ये एनडीए का चरित्र है कि हम जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं, हमने कहा कि हम धारा 370 हटाएंगे और हमने ऐसा किया हमने कहा कि हम अयोध्या में भव्य मंदिर बनाएंगे, और लोग हमें ताना मारते थे कि 'मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे', उन लोगों को मैं कहना चाहूंगा कि तारीख 22 जनवरी थी। एक अच्छा संकेत, रामलला को भव्य मंदिर में स्थानांतरित कर दिया गया है और दुनिया की कोई भी ताकत हमें 'राम राज्य' स्थापित करने से नहीं रोक सकती..."
#WATCH | Bihar: While addressing a public meeting in Jamui, Defence Minister Rajnath Singh says, "You'll be surprised to know that people from other countries have already started seeking time and inviting PM Modi for next year. When elections are held in any country, there lies… pic.twitter.com/I3vrNYnTac
— ANI (@ANI) April 14, 2024
डिब्रूगढ़, असम | केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल कहते हैं, ''...आपने कांग्रेस शासन के दौरान पूर्वोत्तर की स्थिति देखी होगी. संसाधनों और संभावनाओं से भरे ऐसे क्षेत्र को कांग्रेस की सौतेलेपन और भेदभावपूर्ण नीति के कारण पीछे रहना पड़ा. आज, 10 के दौरान -पीएम मोदी के कार्यकाल में, पूर्वोत्तर को दिए गए सभी अवसरों और समर्थन के साथ यह बढ़ गया है...अफस्पा को चरणबद्ध तरीके से वापस ले लिया जाएगा, इसके अलावा, पूर्वोत्तर में कहीं भी कोई अंतरराज्यीय विवाद नहीं होगा केवल पीएम मोदी और एचएम अमित शाह के कारण इस क्षेत्र में वापस लाया गया है..."
#WATCH | Dibrugarh, Assam | Union Minister Sarbananda Sonowal says, "...You would have seen the situation in the northeast during Congress regime. Such a region full of resources and possibilities had to stay behind due to the stepmotherly and discriminative policy of Congress.… pic.twitter.com/0LuPNQruRZ
— ANI (@ANI) April 14, 2024
श्योपुर- सागौन और अमरूद के बगीचे में लगी आग
बगीचे में रखी मधुमक्खियों की करीब 400 पेटियां भी जली
बगीचे के अंदर किया जा रहा था मधुमक्खी पालन
किसान को लाखों रुपये का नुकसान
गेहूं की नरवाई में लगी थी आग, चपेट में बगीचा भी आया
देहात थाना क्षेत्र के सौईं कला गांव की घटना
भिलाई-
राजधानी के फॉर्म हाउस दुर्ग पुलिस की रेड
बर्थडे पार्टी में ऑनलाइन सट्टा खेलते मिले लोग
महादेव बुक आईडी की तर्ज पर बनाया लोकल सट्टा एप
मैच की हर गेंद पर लग रहा था सट्टा
दुर्ग क्राइमब्रांच ने पद्मनाभपुर क्षेत्र से 1 आरोपी को पकड़ा
आरोपी के निशानदेही पर मारी रायपुर में रेड
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होशंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...आजादी के अनेक दशक तक कांग्रेस के एक ही परिवार ने सीधे या रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई है। इसी परिवार ने देश में आपातकाल या इमरजेंसी लगाई थी। कांग्रेस ने देश भर में लोकतांत्रिक सरकारों को जब मर्जी पत्तों के महल की तरह गिरा दिया। कांग्रेस ने अपने हिसाब से इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा और जो मन किया वो लिखवाया और खुद का ही महिमामंडन करवाया। कांग्रेस की मानें तो लोकतंत्र तब ठीक चल रहा था, फलफूल रहा था। लेकिन जैसे ही गरीब घर का बेटा प्रधानमंत्री बना वैसे ही कांग्रेस अफवाह फैलाने लगी कि मोदी आया है, संविधान और लोकतंत्र पर खतरा हो जाएगा। कांग्रेस वालों को पता नहीं है। ये बाबासाहेब का जो संविधान है, उसके कारण तो मोदी यहां पहुंचा है।"
पीएम मोदी ने बाबा साहब अम्बेडकर को याद किया
कहा, जो सम्मान कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी नहीं दिया, वो सम्मान बीजेपी सरकार ने दिया है
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब को अपमानित किया
बाबा साहब के संविधान के कारण की यह गरीब मां का बेटा आपसे तीसरी बार सेवा का आशीर्वाद मांग रहा है
यह बाबा साहब का संविधान है जिसके कारण आज देश की राष्ट्रपति 1 आदिवासी परिवार की बेटी है
जिस साज को सबसे अंत में रखा गया वंचित रखा गया us समाज की बेटी आज देश की पहली नागरिक है
हमने बाबा साहब को सिर्फ विचारों तक सीमित नहीं रखा, उनके विचारों को एक नई पहचान दी है, डिजिटल पेमेंट का नाम हमने भीम upi रखा है
देख की आजादी में राष्ट्र निर्माण में आदिवासी समाज का समृद्ध योगदान
इस मिट्टी ने कई स्वतंत्रता सेनानी दिए
भारतीय जनता पार्टी के रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में करेंगे नामांकन दाखिल,
रोड शो करते हुए शहर भ्रमण कर पहुंचेगे कलेक्ट्रेड,
एकात्म परिसर से शुरू होगा रोड शो , जयस्तंभ चौक , शारदा चौक , तात्यापारा चौक , सक्ति बाजार , सदर बाजार ,कोतवाली चौक होते हुए जय स्तंभ चौक और नगर घड़ी चौक होते हुए क्लेक्ट्रेड पहुंचेगा ,
आंबेडकर चौक में सभा की तैयारी ,
रोड शो जरिए सक्ति प्रदर्शन की तैयारी ,
महू-
डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती धूम धाम से मनाई
धार लोस प्रत्याशी सावित्री ठाकुर और विधायक उषा ठाकुर भी पहुंची स्मारक
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे
उपमुख्य मंत्री जगदीश देवड़ा भी जन्म भूमि पहुंचे
बाबा साहेब आंबेडकर की स्मारक पर माल्या अर्पण किया
रीवा अपडेट -
बच्चे का बोरवेल में गिरने का मामला
NDRF की रेस्क्यू टीम को जल्द मिल सकती है सफलता
मयंक के बेहद नजदीक पहुंची रेस्क्यू टीम
कुछ ही देर में बाहर आएगा मयंक
पिछले 43 घंटे से चल रहा रेस्क्यू
मनिका गांव में 6 साल का मयंक गिरा था बोरबेल में
लखनऊ (यूपी): भाजपा संकल्प पत्र पर यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "भाजपा का घोषणापत्र मोदी जी के गारंटी के रूप में है। फिर एक बार मोदी सरकार ये हमारी टैग लाइन है और मोदी की गारंटी पर जनता भरोसा कर रही है...हमने आधारभूत परिवर्तन किए हैं और इंडी गठबंधन दल की सरकारें 10 साल पहले थीं, 2004 -2014 तक जो सरकारें थी वो भ्रष्टाचार में डूबी सरकार थी...
#WATCH लखनऊ (यूपी): भाजपा संकल्प पत्र पर यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "भाजपा का घोषणापत्र मोदी जी के गारंटी के रूप में है। फिर एक बार मोदी सरकार ये हमारी टैग लाइन है और मोदी की गारंटी पर जनता भरोसा कर रही है...हमने आधारभूत परिवर्तन किए हैं और इंडी गठबंधन दल की सरकारें 10… pic.twitter.com/vA5aplcqtp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
दिल्ली: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, "...ये देश के सुझावों का संकल्प पत्र है, ये देश की आकांक्षाओं का संकल्प पत्र है, देश की आशाओं का संकल्प पत्र है... पीएम नरेंद्र मोदी वचन पूर्ति की पराकाष्ठा हैं... इस संकल्प पत्र के बाद भारत एक विश्व गुरू के रूप में उभरेगा... 4 वर्ग हैं, गरीब, अन्नदाता, युवा और महिला जो विकसित भारत के 4 स्तंभ हैं और हमारे संकल्प पत्र में आपको सबके लिए कुछ न कुछ मिलेगा..."
#WATCH भोपाल: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर म.प्र. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "भाजपा ने संविधान को कमजोर किया है। उनके सांसद ने कहा कि 400 सीटें चाहिए, संविधान बदलना है... उन्होंने भारत को किसानों की हत्या में प्रथम देश बनाया... पीएम मोदी ये बताने में असमर्थ हैं कि हमारा… pic.twitter.com/lZ4VQaLyeA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024