पीएम मोदी के भाई की तबीयत बिगड़ी, चेन्नई के अस्पताल में कराए गए भर्ती
पीएम मोदी के भाई की तबीयत बिगड़ी, चेन्नई के अस्पताल में कराए गए भर्ती! PM Modi's Brother Hospitalized today
Good news for pensioners
नई दिल्ली: PM Modi’s Brother Hospitalized पीएम मोदी के परिवार से एक चिंतागनक खबर सामने आई है। खबर है कि पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्रह्लाद मोदी किडनी संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं। बता दें कि प्रह्लाद गुजरात के अहमदाबाद में टायर का शोरूम और दुकान चलाते हैं।
Read More: लड़की का हाथ पकड़कर प्रपोज करना नहीं कहलाता छेड़छाड़, हाई कोर्ट ने आरोपी को दी जमानत
PM Modi’s Brother Hospitalized दामोदरदास मूलचंद मोदी और पत्नी हीराबेन के घर जन्मे पांच बच्चों में से प्रह्लाद चौथे हैं। बीते साल दिसंबर में उनकी गाड़ी कर्नाटक के मैसूर में हादसे का शिकार हो गई थी। उस दौरान वह अपने परिवार के साथ बांदीपुर से मैसूर का सफर तय कर रहे थे। बीते साल दिसंबर में ही पीएम मोदी की मां हीराबेन का भी निधन हो गया था। वह 99 साल की थीं।

Facebook



