राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी को दी गयी जन्मदिन की बधाई

राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी को दी गयी जन्मदिन की बधाई

  •  
  • Publish Date - September 21, 2023 / 10:27 PM IST,
    Updated On - September 21, 2023 / 10:27 PM IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) राज्यसभा में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी गयी।

सभापति जगदीप धनखड़ ने लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण के प्रावधान वाले ‘संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023’ पर मतदान के दौरान कहा कि इस विधेयक को पारित करने के समय यह सुखद संयोग है कि आज ही प्रधानमंत्री का जन्मदिन है।

सभापति ने यह भी कहा कि आज भारतीय पंचांग तिथि गणना के अनुसार प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी।

इसके बाद सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन की बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोनों हाथ जोड़कर सभापति एवं सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी तारीख के अनुसार, मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर है।

भाषा

माधव सुरेश

सुरेश