पीएमओ निदेशक ने अरुणाचल की राजधानी में खेलो इंडिया के कार्यान्वयन की समीक्षा की

पीएमओ निदेशक ने अरुणाचल की राजधानी में खेलो इंडिया के कार्यान्वयन की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 10:13 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 10:13 PM IST

ईटानगर, 14 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के निदेशक ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने सोमवार को खेलो इंडिया योजनाओं के कार्यान्वयन का मूल्यांकन करने और अरुणाचल प्रदेश में जमीनी स्तर पर खेलों के विकास का आकलन करने के लिए यहां खेलो इंडिया-मान्यता प्राप्त केंद्र का दौरा किया।

उनके साथ खेलो इंडिया (एसएआई) और राज्य के वरिष्ठ खेल अधिकारी भी मौजूद रहे।

उनके इस दौरे में खेलो इंडिया परियोजनाओं की जमीनी प्रगति की समीक्षा, चुनौतियों को समझने और साक्ष्य-आधारित दस्तावेज़ीकरण के लिए जानकारी एकत्र करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

टीम ने कार्यक्रमों की प्रभावशीलता के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने के लिए युवा एथलीट, प्रशिक्षकों और अरुणाचल राज्य बैडमिंटन संघ (एएसबीए) के सदस्यों सहित प्रमुख हितधारकों के साथ बातचीत की।

ठाकुर की इस यात्रा में 30 से अधिक युवा खिलाड़ी, वरिष्ठ प्रशिक्षकों और एएसबीए के कार्यकारी सदस्यों के साथ एक संवादात्मक सत्र शामिल था।

एएसबीए के महासचिव और अरुणाचल ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी बामंग तागो ने ‘पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन’ के माध्यम से राज्य के खेल पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तृत अवलोकन प्रस्तुत किया।

उन्होंने अगले पांच वर्षों के लिए रणनीतिक खाका पर प्रकाश डाला, जिसमें ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ (टीओपी) मिशन के लिए जमीनी स्तर पर बुनियादी अवसंरचना को मजबूत करने की लक्षित योजना भी शामिल है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश