बगदाद, 25 जनवरी (एपी) इराक ने रविवार को कहा कि वह अमेरिकी की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत सीरिया की जेलों एवं हिरासत केंद्रों से बगदाद भेजे जा रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों पर मुकदमा चलाएगा।
इराक की सर्वोच्च न्यायिक संस्था ने यह घोषणा शीर्ष सुरक्षा और राजनीतिक अधिकारियों की एक बैठक के बाद की। बैठक में 2019 में सीरिया में इस्लामिक स्टेट के पतन के बाद वहां हिरासत में लिए गए लगभग 9,000 आईएस कैदियों को इराक स्थानांतरित किए जाने के मुद्दे पर चर्चा की गई।
इन कैदियों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता तब उत्पन्न हुई, जब पिछले महीने सीरिया के सरकार समर्थक सुरक्षाबलों ने सीरियाई कुर्द के नेतृत्व वाले लड़ाकों को – जो कभी आईएस के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के शीर्ष सहयोगी थे – पूर्वोत्तर सीरिया के उन क्षेत्रों से खदेड़ दिया, जिन पर उनका वर्षों से नियंत्रण था और जहां वे आईएस कैदियों को रखने वाले शिविरों की रखवाली कर रहे थे।
सीरियाई सैनिकों ने अल-होल शिविर पर कब्जा कर लिया, जिसमें हजारों लोग रहते थे। इन लोगों में ज्यादातर आईएस आतंकवादियों के परिवार थे। इस शिविर पर पहले कुर्द नेतृत्व वाली सेना ‘सीरियाई डेमाक्रेटिक फोर्सेज’ का नियंत्रण था। युद्ध-विराम के तहत वह पीछे हट गई थी।
पिछले सोमवार को सीरियाई सुरक्षाबलों ने पूर्वोत्तर शहर शद्दादेह की एक जेल पर भी कब्जा कर लिया, जहां से आईएस से जुड़े कुछ कैदी लड़ाई के दौरान भाग निकले थे। सरकारी मीडिया ने बाद में बताया कि उनमें से कई को फिर से पकड़ लिया गया है।
इराक को विशेष रूप से इस बात की चिंता सता रही है कि भागे हुए आईएस कैदी फिर से संगठित होकर इराक की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
इराक की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने कहा कि इराक पहुंचने पर सुरक्षा बलों आतंकवाद के आरोपी आईएस कैदियों से पूछताछ करेंगे और देश की अदालतों में उन पर मुकदमा चलाया जाएगा।
अमेरिकी सेना ने आईएस कैदियों को सीरिया से इराक स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू की। दो इराकी सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को आईएस के 125 और कैदियों को सीरिया से इराक स्थानांतरित किया गया।
एपी
राजकुमार पारुल
पारुल