पाक-भारत व्यापार परिषद ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संवाद का आग्रह किया

Ads

पाक-भारत व्यापार परिषद ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संवाद का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 08:53 PM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 08:53 PM IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 25 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान-भारत व्यापार परिषद (पीआईबीसी) ने रविवार को दोनों देशों से लंबित मुद्दों को हल करने के लिए बिना किसी देरी के बातचीत फिर से शुरू करने का आग्रह किया और भारतीयों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

पीआईबीसी एक द्विपक्षीय विचार समूह है जो पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापार व वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ाने पर केंद्रित है।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, विश्व भर में भारतीयों को शुभकामनाएं देते हुए, पीआईबीसी के अध्यक्ष नूर मोहम्मद कसूरी ने बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी और औद्योगिक विकास में भारत की ‘‘उल्लेखनीय’’ प्रगति को स्वीकार किया और कहा कि देश निकट भविष्य में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है।

कसूरी ने कहा, ‘‘भारत 26 जनवरी को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, ऐसे में हमें शांति, समृद्धि और मजबूत क्षेत्रीय संबंधों के साझा भविष्य की कल्पना करनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और आर्थिक साझेदारी क्षेत्रीय स्थिरता और खुशहाली के सबसे प्रभावी मार्ग हैं।’’

भाषा सुभाष नरेश

नरेश