गुवाहाटी, 25 जनवरी (भाषा) कलाई के स्पिनर रवि बिश्नोई ने अनुभवी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर शानदार गेंदबाजी करते हुए वापसी की जिससे भारतीय टीम ने अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत रविवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन के कम स्कोर पर रोक दिया।
वरुण चक्रवर्ती की जगह शामिल किए गए बिश्नोई लगभग एक साल बाद भारत के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके।
कप्तान सूर्यकुमार यादव के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद बीच के ओवरों में लगातार नियंत्रण बनाए रखा। बुमराह ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके।
भारत ने पावरप्ले में ही शुरुआती विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया और उसने 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।
हार्दिक (23 रन देकर दो विकेट) ने पहले ही ओवर में लय तय कर दी, उन्होंने हर्षित राणा (35 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर पीछे की ओर भागते हुए डेवोन कॉनवे (01) का कैच लपक लिया।
फिर उन्होंने अपने अगले ओवर में रचिन रविंद्र (04) को आउट किया। रविंद्र शॉर्ट गेंद को टाइम नहीं कर सके और डीप स्क्वायर लेग पर बिश्नोई ने कैच लपककर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया।
सूर्यकुमार ने फिर बुमराह को लगाया जिन्होंने आते ही प्रभाव डाला और एक बार फिर गेंदबाजी में सबसे सफल रहे।
रायपुर मैच में आराम के बाद वापसी करते हुए उन्होंने टिम सिफर्ट (12) को एक फुल लेंथ गेंद से बोल्ड किया जो अंदर की ओर कोण बनाते हुए उनके ऑफ-स्टंप उखाड़ गई।
इसके बाद बिश्नोई ने सटीकता से गेंदबाजी की जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हुई। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स (48 रन) को अर्धशतक बनाने से रोका। बिश्नोई ने पांचवें, आठवें और 12वें ओवर में गेंदबाजी की जिसमें उनका आंकड़ा तीन ओवर में नौ रन देकर एक विकेट था।
मार्क चैपमैन ने क्रीज पर डटे रहकर 23 गेंद में 32 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने फिलिप्स के साथ 52 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला।
हालांकि बिश्नोई ने इस भागीदारी का अंत किया और स्टंप के पीछे संजू सैमसन ने चैपमैन का शानदार कैच लपका।
वहीं कुलदीप यादव का दिन अच्छा नहीं रहा। अपने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन देने के बाद बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर की दूसरे ओवर में जमकर धुनाई हुई जिसमें उन्होंने 19 रन लुटा दिए जिसमें चैपमैन ने लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा और इसके बाद फिलिप्स ने लॉन्ग-ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा।
कुलदीप ने फ्लाइट और लेंथ के साथ बहुत प्रयोग किया जिससे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को थोड़ी लय मिली।
इसके बावजूद भारत ने बुमराह, हार्दिक और बिश्नोई की कसी हुई गेंदबाजी से नियंत्रण बना रखी और न्यूजीलैंड को इस कम स्कोर पर ही संतोष करना पड़ा।
भाषा
नमिता
नमिता