Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली सफलता, मास्टरमाइंड जीशान अख्तर कनाडा में गिरफ्तार

Baba Siddique Murder Case: कनाडा पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 08:56 AM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 09:30 AM IST

Baba Siddique Murder Case/ Image Credit: IB24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • कनाडा पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है।
  • जीशान अख्तर का असली नाम मोहम्मद यासीन अख्तर है और वह पंजाब के जालंधर का रहने वाला है।
  • बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में हत्या कर दी गई थी।

मुंबई: Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी हत्यकांड मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। कनाडा पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय अपराध नेटवर्क और भारत में फैले गैंगस्टर गठजोड़ के खिलाफ एक अहम सफलता मानी जा रही है। मुंबई पुलिस ने इस जानकारी को साझा किया है। जीशान अख्तर का असली नाम मोहम्मद यासीन अख्तर है और वह पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। जीशान को पंजाब पुलिस ने साल 2022 में भी गिरफ्तार किया था। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में हत्या कर दी गई थी। ज़ीशान का नाम इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था।

यह भी पढ़ें: Los Angeles Curfew: शहर के इस इलाके में जमकर बवाल.. मेयर ने आधी रात को लगाया कर्फ्यू, इतने बजे से बाहर निकलने पर रहेगा प्रतिबंध 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है जीशान का कनेक्शन

 Baba Siddique Murder Case:वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि, जीशान ख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। बताया जा रहा है कि, जेल में ही ज़ीशान की मुलाकात उसी गैंग के शूटर गुरमेल सिंह से हुई थी। इसके बाद दोनों ने जेल में ही बाबा सिद्दीकी के हत्या की साजिश रची थी। ज़ीशान को हत्या की “असाइनमेंट” की जिम्मेदारी दी गई थी।

वारदात के पहले ही जीशान ने छोड़ दी थी मुंबई

Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मई 2024 में जीशान और उसके साथ शुभम लोंकर को हत्या की योजना बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद जीशान ने हत्याकांड में शामिल तीनों शूटर धर्मराज कश्यप, गुरमेल बलजीत सिंह और शिवकुमार गौतम को मुंबई में ठहराने और हथियार उपलब्ध कराने का काम किया। इतना ही नहीं जीशान इस वारदात के एक महीने पहले ही मुंबई छोड़कर चले गया था।

यह भी पढ़ें: Jayant Patil Latest News: प्रदेश अध्यक्ष देंगे पद से इस्तीफा!.. कहा, ‘नए चेहरों को मौका देना जरूरी’.. जल्द नए नेता का ऐलान संभव

जीशान को भारत लाने की तैयारी कर रही एजेंसियां

Baba Siddique Murder Case: बता दें कि, जीशान की कनाडा में गिरफ्तारी के बाद भारतीय एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई हैं। भारतीय एजेंसियां इस मामले में काफी ज्यादा गंभीरता से आगे बढ़ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, यह मामला केवल हत्या का नहीं है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। बाबा सिद्दीकी की हत्या से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई थी। उनकी छवि एक शांत और जनप्रिय नेता की रही है। ज़ीशान की गिरफ्तारी से अब इस केस में और कई परतें खुलने की उम्मीद है, जिससे अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड कब और कहां हुआ था?

बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में की गई थी। यह घटना महाराष्ट्र की राजनीति और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा झटका थी।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता कौन है?

इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता जीशान अख्तर उर्फ मोहम्मद यासीन अख्तर को माना गया है, जिसे हाल ही में कनाडा में गिरफ्तार किया गया है।

क्या जीशान अख्तर का संबंध किसी गैंग से है?

जी हां, जीशान अख्तर का संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। उसने जेल में इसी गैंग के शूटर गुरमेल सिंह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल था?

हत्याकांड में शामिल शूटरों में धर्मराज कश्यप, गुरमेल बलजीत सिंह और शिवकुमार गौतम का नाम सामने आया है। जीशान ने इन शूटरों को मुंबई में ठहराने और हथियार मुहैया कराने का काम किया।

क्या जीशान अख्तर को भारत लाया जाएगा?

जी हां, भारतीय एजेंसियां जीशान के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में तेजी से जुट गई हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद अब अंतरराष्ट्रीय अपराध नेटवर्क से जुड़ी और परतें खुलने की संभावना है।