PM मोदी के दौरे से पहले आधी रात को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को पुलिस ने घर से उठाया, जानें पूरा मामला

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तेलंगाना यात्रा से पहले पुलिस ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) को मंगलवार आधी रात को हिरासत में ले लिया गया।

PM मोदी के दौरे से पहले आधी रात को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को पुलिस ने घर से उठाया, जानें पूरा मामला
Modified Date: April 5, 2023 / 11:56 am IST
Published Date: April 5, 2023 11:56 am IST

Bandi Sanjay Kumar: हैदराबाद। तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार को यदाद्री भुवनगिरी जिले के बोम्मला रामाराम पुलिस थाने में हिरासत में लिए जाने के बाद अब पुलिस द्वारा दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तेलंगाना यात्रा से पहले पुलिस ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) को मंगलवार आधी रात को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने हाथ पकड़कर बंदी संजय को घसीटा। वहीं, समर्थक उन्हें बचाने की कोशिश करते रहे। कुछ देर चली खींचतान के बाद पुलिस अधिकारी बंदी संजय को गाड़ी में बिठाने में कामयाब रहे और उन्हें थाना ले गए।

बंदी संजय को करीमनगर स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। उन्हें नलगौंडा जिले के बोम्मला रामाराम पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ बंदी संजय के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर भाजपा के राज्य महासचिव प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा कि बंदी संजय को पुलिस ने आधी रात को हिरासत में लिया। उन्हें उनके घर से अवैध रूप से पकड़ा गया है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम में बाधा

प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा, “पुलिस अधिकारियों को सुबह कोई कानूनी प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए थी। बंदी संजय कहां जाएंगे? यह तेलंगाना में पीएम मोदी के कार्यक्रम में बाधा डालने के अलावा और कुछ नहीं है। बंदी संजय की नजरबंदी के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध शुरू किया जाएगा। एक सांसद के खिलाफ आधी रात को ऐसी कार्रवाई करने की क्या जरूरत थी। अपराध और केस क्या है? वे इसके बारे में हमें कुछ नहीं कह रहे हैं। उन्हें क्यों भोंगिर ले जाया जा रहा है? हम प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर केसीआर सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसके चलते ऐसी कार्रवाई की जा रही है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है।”

8 अप्रैल को पीएम मोदी की तेलंगाना यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ अप्रैल को तेलंगाना की यात्रा करने वाले हैं। वह सिकंदराबाद – तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह कई अन्य विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।

read more: MLA ने जड़ा बैंक कर्मचारी को थप्पड़.. बीजेपी ने मांगा इस्तीफा, कांग्रेस ने बताया ‘दिवालियापन’

read more:  Sheopur News: चीतों की रखवाली करेगा ईलू, स्पेशल ट्रेनिंग के बाद किया गया तैनात


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com