पुलिस ने बस से बरामद की चांदी की सिल्ली और जेवर, 100 से ज्यादा पार्सलों में बंद था खजाना

राजस्थान की उदयपुर पुलिस के होश उस वक्त उड़ गए, जब उन्होंने अहमदाबाद से आ रही एक बस की तलाशी ली। बस से पुलिस ने चांदी की सिल्लियां और जेवरात

  •  
  • Publish Date - May 8, 2022 / 08:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

उदयपुर। राजस्थान की उदयपुर पुलिस के होश उस वक्त उड़ गए, जब उन्होंने अहमदाबाद से आ रही एक बस की तलाशी ली। बस से पुलिस ने चांदी की सिल्लियां और जेवरात बरामद किए। पुलिस के मुताबिक सिल्लियों का वजन साढ़े चार क्विंटल है और जेवरात का वजन 7 क्विंटल 72 किलो था।

यह भी पढ़े : राजस्थान: गहलोत सरकार के मंत्री के बेटे पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, कहा- सिंदूर भरकर बनाया पत्नी, कई बार पूरी की हवस

चेकिंग के दौरान मिला चांदी का जखीरा

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम बलीचा बाइपास के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस की टीम ने अहमदाबाद की तरफ से आ रही बस को रुकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को बस की केबिन में पार्सल मिले। पुलिसकर्मियों ने जब इन पार्सलों को खुलवाया तो उसमे चांदी की सिल्लियां और जेवर थे।

यह भी पढ़े : बूढ़ातालाब के पास अब नहीं होगा धरना प्रदर्शन, नवा रायपुर में शिफ्ट होगा धरना स्थल, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश 

पूछताछ में सामने आई अहम बातें

पुलिस की टीम ने बस चालक से जब इस मामले में पूछताछ की, तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस चालक को थाना लेकर पहुंची और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि ये सभी पार्सल अहमदाबाद से चढ़ाए गए थे। इन सभी पार्सलों को उदयपुर, नाथद्वारा सहित कई अन्य जगहों पर सप्लाई करना था, लेकिन उसे ये नहीं पता था कि इसमें क्या है। जिन स्थानों से पार्सल को बस में चढ़ाया गया था पुलिस वहां जाकर पूछताछ करेगी।