खम्मम (तेलंगाना), 18 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक एन टी रामाराव की कल्याणकारी विरासत का हवाला देते हुए रविवार को कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और उसके अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव का राजनीतिक खात्मा अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (एनटीआर) को सबसे उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।
मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए दोहराया कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार एनटीआर और पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की कल्याणकारी विरासत को आगे बढ़ाएगी।
रेवंत रेड्डी की जनसभा में केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रमुख सहयोगी तेदेपा के कई झंडे दिखाई दिये। मुख्यमंत्री ने इन्हें देखकर कहा, ‘‘तेलंगाना में ऐसे लोग हैं, जो एनटी रामाराव की प्रशंसा करते हैं और चंद्रबाबू नायडू के अनुयायी हैं। मेरी उन सभी से अपील है कि वे बीआरएस और उसके अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव को (राजनीतिक रूप से) सौ फुट नीचे दफना दें, जिसने (तेलंगाना में) तेदेपा को खत्म करने की कोशिश की थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बीआरएस पार्टी को हराना होगा और तेलंगाना में उसके आधार को समाप्त करना होगा। यही एनटी रामाराव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’’
रेवंत रेड्डी ने लोगों से राज्य में आगामी नगरपालिका चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इससे पहले, नर्सिंग छात्रों के साथ बातचीत करते हुए, रेवंत रेड्डी ने उन्हें वैश्वीकृत दुनिया में प्रतिस्पर्धा करने के लिए विदेशी भाषा सीखने को कहा।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार नर्सिंग छात्रों को जापानी, कोरियाई और जर्मन भाषाएं सिखाने के लिए केंद्र स्थापित करेगी। उनके अनुसार, जापान, दक्षिण कोरिया और जर्मनी जैसे देशों में नर्स की मांग अधिक है।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश